*ईगुरूकुल +2 की पढायी के लिए 50 प्रतिशत तक देगी स्कालरशिप*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 मई ::
25 साल से बोर्ड की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ ईगुरूकुल के छात्रों ने 2023-24 की बोर्ड की परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दसवीं की परीक्षा में शत-प्रतिशत उतीर्णता के साथ 40 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत तथा 50 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर संस्थान का नाम ऊँचा किया।
संत कैरेंस सेकेंड्ररी की अंशुमान शर्मा 97.2 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, संत मैरी अकेडमी की अंशुल आनंद 95.6 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं ब्लू बेल्स स्कूल की अर्चिका कुमारी कशयप 95.4 प्रतिशत के साथ तृतीया स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त पीयूष कुमार, दीवयानी कुमारी, प्रिया कुमारी, अनुष्का कुमारी, अनन्या सुरभी, आसीम अली, अंकित राज, रानी कुमारी, श्रीष्टी श्रीवास्तव, अंकित आनंद एवं कार्तिक कुमार दूबे आदि ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
सी०बी०एस०ई० दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में ईगुरूकुल के छात्र न केवल ईगुरूकुल में अव्वल रहे बल्कि अपने विद्यालयों में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त किये। सी०बी०एस० ई० बारहवी की परीक्ष में शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ 90 प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उर्तीण हुए। बारहवीं की परीक्षा में विशाल कुमार, पवन कुमार, ऐकता सिंह, नन्दीनी कुमारी ने 80 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए।
अनुशासन, परिश्रम एवं नित्य अभ्यास सफलता की कुँजी है, ऐसा निदेशक डॉ० ज्योत्स्ना मिश्र ने कहा। ईगुरूकुल के मुख्य निदेशक ई० संजय शरण मिश्र ने कहा कि ईगुरूकुल की शिक्षण तकनीकी, नियमित अभ्यास तथा संस्कार के प्रति हमारी कटिबद्धता के कारण हमेशा की तरह इस बार भी संस्थान का प्रदर्शन बेहतर रहा।
उन्होंने कहा कि दसवीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले छात्र /छात्राओं तथा अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्रों एवं किसान के बच्चों को भी +2 की पढायी में 50 प्रतिशत तक की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी ।
0 Response to " *ईगुरूकुल +2 की पढायी के लिए 50 प्रतिशत तक देगी स्कालरशिप* "
एक टिप्पणी भेजें