
इंटर जोन महिला पुरुष सॉफ्टबॉल के लिए बिहार टीम के चयनित खिलाड़ी की घोषणा।
पटना, 10 अप्रैल सलेम तमिलनाडु में दिनांक 13 अप्रैल और 14 अप्रैल 2024 तक आयोजित इंटर जोन महिला पुरुष सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार के चयनित खिलाड़ी की सूची घोषणा कर दी गई।सॉफ्टबॉल एसोसिएशन आफ बिहार के महासचिव प्राची शर्मा ने घोषणा की पुरुष और महिला 09 और 04 खिलाड़ी का चयन किया गया है ये सभी खिलाड़ी ईस्ट जोन का प्रतिनिधिव करेंगे इनके चयन पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के उप निदेशक राजेंद्र कुमार सॉफ़्टबॉल संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा,संयुक्त सचिव रूपक कुमार, पूर्व सचिव मधु शर्मा ने शुभकामना दी और जीत की अग्रिम बधाई दी।
पुरुष वर्ग
विष्णु कुमार रंजन,संजीत कुमार,अंकित सिंह,राहुल कुमार,सौरव कुमार,देव रंजन,कृष्णा,क्षितिज प्रियदर्शी,अक्षत समदर्शी
महिला वर्ग-
जागृति श्रीवास्तव,रूपा कुमारी,प्रिंसी कुमारी,शियूली कुमारी।
0 Response to " इंटर जोन महिला पुरुष सॉफ्टबॉल के लिए बिहार टीम के चयनित खिलाड़ी की घोषणा।"
एक टिप्पणी भेजें