*भारतीय मानव अधिकार रक्षक ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 15 अप्रैल ::
"भारतीय मानव अधिकार रक्षक" ने गरीब बच्चों एवम वृद्ध लोगों के लिए पटना के दीघा स्थित अपने कार्यालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर रविवार को लगाया। उक्त जानकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि स्थानीय बच्चों, वृद्ध महिलाओं, पुरुषों सहित अन्य लोगों की स्वास्थ्य जांच शिविर में किया गया। उन्हें आवश्यकतानुसार सलाह और दवाइयां भी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य जांच और निः शुल्क दवा लेने वालों की संख्या 60 थी।
उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजक भारतीय मानव अधिकार रक्षक की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रितु कुमारी ने की थी।जिसमे संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना जिला महासचिव गीता प्रसाद, पटना जिला युवा सचिव निरंजन कुमार, सक्रिय सदस्य रोमन कुमार, अजीत कुमार उपस्थित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में पीडियाट्रिक सर्जरी विशेषज्ञ डॉक्टर दीपक कुमार (एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच) ने अपनी टीम के साथ सक्रीय भूमिका निभाई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि भारतीय मानव अधिकार रक्षक संस्था अब आगे भी लगातार पटना सहित बिहार के सभी जिलों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिविर का आयोजन करेगा ताकि अधिकाधिक लोग इसका लाभ उठा सके।
---------
0 Response to " *भारतीय मानव अधिकार रक्षक ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर* "
एक टिप्पणी भेजें