ट्रेनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
दिनांक:-03.04.24
रेल क्षेत्र में अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध रेल पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर "OPERATION CLEAN" के तहत मोबाईल चोरी, लैपटॉप होरी, चैवन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, एवं अन्य अपराों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही आगानी लोकसभा आम चुलाव के मद्देनजर अवैध शराच एवं मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में दिनांक-02.04.24 रेलवे स्टेशन पटना जं० के प्लेटफार्म सं0-10 के पूरवी छोर के पास चार व्यक्ति वापस में बैठकर बातमीत कर रहे थे, पुलिस को अपनी ओर आते देख उठ कर जाने लगे। पुलिस बल के द्वारा संदेह होने पर रूकने के लिए कहने पर चारो व्यक्ति भागने लगे तो पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। भागने का कारण पूछे जाने पर किसी के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। चारो से नाग-पता पूछने पर कमशः अपना नाम 01. मयंक कुमार 02. मोन्टी कुमार 03. आदित्य कुमार एवं 4. चंदन राय बताया गया एवं विधियत् तलाशी लिये जाने पर बारो के पास से स्कीन ट्व मोवाइल एवं एक चाकु, 03 ब्लेड का टुकड़ा बरामद किया गया। उक्त मोवाईलों के बारे में पूछने पर बताया गया कि किसी यात्री का है जो चोरी किये है।
इस संबंध में रेल थाना पटना जं०कांड सं0-226/24, दिनांक-02.04.24, धारा-401,414 भा०८०वि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
अपराध शैली:-
इनके द्वारा ट्रेनों/रेलवे स्टेशनों पर यात्री का वैग/सामान आदि की चोरी करने का कार्य
किया जाता है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
01. मर्थक कुमार उम्र-23 वर्ष पिता-अजित कुमार, सा०-जवाहर कॉलोनी, रोड नं0-01 पोस्टल पार्क, थाना-कंकडवाग, जिला-पटना।
02. मोन्टी कुमार उम्र 23 वर्ष पिता अनिल कुमार, सा०-जवाहर कॉलोनी रोड नं0-01, पोस्टल पार्क, थाना-कंकडबग, जिला-पत्नা।
03. आदित्य कुमार उम्र-23 वर्ष पिता-गोपाल कु० सिंह, सा०-पोखराहा वार्ड नं0-05, थाना- मुफ्फसिल, जिला-औरंगाबाद।
04. चंदन राय उस-32 जिला-पटना। वर्ष पिता-जयमंगल राय, सा०-राजवंशीनगर, थाना-शास्त्रीनगर,
बरामद समान:-
०८ स्क्रीनटत मोवाइल.. 01 छोटा चाकु एवं 03 ब्लेड का टुकड़ा (कुल अनुमानित राशि लगभग १०,०००/-रूपये)
टीम का नाम।
01.
02.
पु०अ०नि० करूप कुमार, रेल थाना पटना जं०।
हवलदार राजु कुमार, रेत थाना पटना जं०।
03. सि0/326 विनय कुमार, रेल थाना पटना जं०। सि0/198 अनिल कुमार आर्य, रेल थाना पटना जं०।
04.
05. सि0/224 धमेन्द्र पासवान, रेल बाना पटना जं०।
0 Response to " ट्रेनों रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें