रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य तैयारियों हेतु बैठक आयोजित की गयी

रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य तैयारियों हेतु बैठक आयोजित की गयी


आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का डीएम व एसएसपी ने दिया निदेश

------------------------------------


प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा समन्वय हेतु नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया

-------------------------------


दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगाः डीएम व एसएसपी

-------------------------------


उत्कृष्ट विधि-व्यवस्था संधारण, सुचारू यातायात प्रबंधन तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगेः डीएम व एसएसपी

------------------------------------------


जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा ने कहा है कि रामनवमी पर्व, 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से सभी प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पदाधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

 

अधिकारीद्वय आज पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों, श्री महावीर स्थान न्यास समिति के प्र्रतिनिधियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। डीएम एवं एसएसपी ने कहा कि पर्व के अवसर पर उत्कृष्ट विधि-व्यवस्था संधारण, सुचारू यातायात प्रबंधन तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।  


विदित हो कि इस वर्ष रामनवमी का त्योहार १७ अप्रैल , २०२४ को मनाए जाने की सूचना है। बैठक में सचिव, श्री महावीर स्थान न्यास समिति, महावीर मंदिर, पटना आचार्य किशोर कुणाल द्वारा आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारियों पर प्रकाश डाला गया।


जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम द्वारा नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी। जिला प्रशासन की तरफ से नगर दण्डाधिकारी, पटना पुलिस की तरफ से पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) तथा पटना नगर निगम के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया। डीएम ने कहा कि ये सभी नोडल पदाधिकारी श्री महावीर स्थान न्यास समिति के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक दृष्टिकोण से समन्वय सुनिश्चित करेंगे एवं सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूरा करेंगे।


जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से हर तरह का प्रबंध किया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के सभी उपायों को ध्यान में रखकर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पुरूष एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियों में कतारबद्ध ढंग से दर्शन की व्यवस्था रहेगी। बैरिकेडिंग मजबूत रहेगा। मेडिकल कैम्प एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। मे आई हेल्प यू काउण्टर भी क्रियाशील रहेगा। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी से गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जाएगा। शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। वाटर एटीएम एवं वाटर टैंकर की व्यवस्था रहेगी। चलंत शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।नगर निगम द्वारा स्वच्छता एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी। डेडिकेटेड टीम 24X7 सक्रिय रहेगा। 


ज़िलाधिकारी ने कहा कि पटना जंक्शन के समीप मेट्रो का कार्य चल रहा है। रामनवमी पर्व के नजदीक विस्तृत ट्रैफिक प्लान पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा सुनिश्चित की जाएगी तथा मीडिया के माध्यम से इसे प्रसारित किया जाएगा ताकि आम जनता को कोई असुविधा न हो। 


डीएम व एसएसपी ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग एवं सक्रिय हैं।


इस बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात, नगर दण्डाधिकारी, महाप्रबंधक पेसू, कार्यपालक अभियंता भवन एवं पीएचईडी तथा अन्य भी उपस्थित थे।



0 Response to "रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं अन्य तैयारियों हेतु बैठक आयोजित की गयी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article