विद्यालय में नामांकन को लेकर छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान

विद्यालय में नामांकन को लेकर छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान


पटना: बांकीपुर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्राओं के द्वारा रैली के माध्यम से नामांकन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है। इस बाबत बांकीपुर विद्यालय की प्राचार्य नंदिका कुमारी ने बताया है कि 30 मार्च से  लेकर 30 अप्रैल तक नामांकन अभियान के तहत विद्यालय से जो बच्चें अभी भी स्कूल से बाहर हैं उन सभी का विद्यालय में नामांकन करना है। उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है। इसी उद्देश्य से शहर की गलियों में बच्चों के द्वारा घूम-घूम कर विभिन्न प्रकार के नारों और स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। शिक्षक मुरलीधर शुक्ला ने बताया कि जो बच्चें प्राथमिक विद्यालय से पांचवी कक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं। उन्हें मध्य विद्यालय में छठे वर्ग से अपना नामांकन दाखिल करवाना होगा। इसी तरह जो बच्चे मध्य विद्यालय में आठवीं की परीक्षा पास कर चुके हैं। उन्हें उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवमी में अपना नामांकन दाखिल कराना होगा। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं के द्वारा शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। इसी दौरान बच्चों के द्वारा हाथों में बैनर और स्लोगन लेकर शहर की गलियों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया गया है। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के शिक्षक नीलिमा रानी, कविता कुमारी, स्वेता सिन्हा, श्रिस्थी सुमन, राजीव कुमार ,आनंद कुमार, शिवशंकर पाल, के साथ साथ कई छात्राएं मौजूद थीं।

0 Response to " विद्यालय में नामांकन को लेकर छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article