आज संध्या में बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका एवं बिहार फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के पदाधिकारियों के साथ चैम्बर प्रांगण में बैठक हुई

आज संध्या में बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका एवं बिहार फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के पदाधिकारियों के साथ चैम्बर प्रांगण में बैठक हुई


4 अप्रील 2024


आज संध्या में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के सदस्यों के साथ बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष श्री संजीव सिंह एवं बिहार फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के चेयरमैन श्री आलोक कुमार के साथ चैम्बर प्रांगण में बैठक हुई एवं आपसी विचारों का आदान-प्रदान किया गया ।

चैम्बर अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने बताया कि बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका की स्थापना 1975 में बिहारी अप्रवासियों की पहली पीढ़ी द्वारा अमेरिका में की गई थी। पिछले कुछ वर्षों में एसोसिएशन बिहार और झारखंड के सभी लोगों के लिए एक साथ लाने और एक-दूसरे की मदद करने का एक मंच बन गया है। यह संस्था एक विशाल परिवार और एक हजार से अधिक सदस्यों वाला एक मजबूत सांस्कृतिक संगठन है जिसके सदस्य न्यूयार्क, न्यू जर्सी, पेसिल्वेनिया, कनेक्टिकट, डेलावेयर, मैरीलैंड और डीसी राज्यों में फैले हुए है।

पटवारी ने बताया कि एसोसिएशन के लोग अपनी समृद्ध भारतीय संस्कृति को और समृद्ध बनाने के

लिए हर साल होली, ग्रीष्मकालीन पिकनिक, छठ, दीपावली एवं मकर संक्रांति का आयोजन करते हैं जिससे

कि लोग अपने जड़ों से हमेशा जुड़े रहें। एसोसिएशन भारतीय वाणिज्य दूतावास और फेडरेशन ऑफ इंडियन

एसोसिएशन के साथ मिलकर काम करता है। यह बिहार और झारखंड राज्यों के गरीबों एवं असहाय लोगों को मुफत कटे होंठ की सर्जरी, दृष्टिबाधित लड़कियों और अनाथालयों द्वारा किए जा रहे प्रयासों में योगदान करना, बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत पहुँचाने का कार्य के साथ-साथ कई प्रकार के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में चैम्बर न केवल व्यवसायिक हित के कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता रहता है। बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष संजीव सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि एसोसिएशन के 50 साल के अवसर पर माह जुलाई 2025 में एक ग्लोबल कनकलेव का आयोजन

अमेरिका में किया जा रहा है। इस कनकलेव में बिहार के लोग जो भारत के साथ-साथ दुनिया के किसी भी देश में हो उनको आमंत्रित किया जाएगा साथ ही इस कनकलेव में काफी सारे देश के बड़े-बड़े उद्यमी एवं व्यवसायी भाग लेंगे। इस कनकलेव में इन्वेस्टर मीट भी होगा इसलिए मैं चाहता हूँ कि बिहार चैम्बर के लोग आएं और बाहर के लोगों को बिहार में संभावनाओं की जानकारी दें तथा यहाँ के जो लोग यू०एस०ए० अपना निवेश करना चाहते हैं वहाँ पर क्या संभावनाएं हैं उसे भी जानें।'

इस अवसर पर माननीय विधायक डॉ० सजीव शर्मा, बजाना के रंजीत कुमार एवं अभिनव अतुल, विकसित भारत संकल्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव कुँवर सोनु सिंह एवं प्रदेश सह संयोजक पुष्कल राज, बिहार विद्यापीठ के चेयरमैन विजय प्रकाश एवं आस्था फाउंडेश के उमा शंकर सम्मिलित हुए ।

इस अवसर पर चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशिष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल, पूर्व उपाध्यक्ष एन० के० ठाकुर एवं मुकेश कुमार जैन, नवीन गुप्ता, अजय गुप्ता, अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, सुनिल सराफ, आशिष शंकर, सुधि रंजन, ओ० पी० टिबड़ेवाल, बिनोद कुमार एवं अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे ।


एडिटर इन चीफ ✍️
मंजर सुलेमान 7004538014

0 Response to " आज संध्या में बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका एवं बिहार फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के पदाधिकारियों के साथ चैम्बर प्रांगण में बैठक हुई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article