जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज स्वीप कार्यक्रम में प्रगति की समीक्षा की गई तथा नॉक द डोर अभियान में अद्यतन स्थिति का जायज़ा लिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज स्वीप कार्यक्रम में प्रगति की समीक्षा की गई तथा नॉक द डोर अभियान में अद्यतन स्थिति का जायज़ा लिया गया।


समीक्षा में पाया गया कि 415 कर्मियों एवं पदाधिकारियों द्वारा नॉक द डोर अभियान में शिथिलता तथा लापरवाही बरती जा रही है। जिला-स्तरीय स्वीप नियंत्रण कक्ष द्वारा निरंतर उनसे संपर्क किया गया तब भी उनके द्वारा या तो कोई जवाब नहीं दिया गया या ग़लत रिपोर्ट दिया गया। जिलाधिकारी ने इस पर गंभीर खेद व्यक्त किया। उनके निदेश पर इन 415 कर्मियों एवं पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण किया गया। संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को इन कर्मियों एवं पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर 24 घंटा के अंदर अपने मंतव्य सहित प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया। इसके बाद दोषी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध ज़िम्मेदारी निर्धारित करते हुए विधिसम्मत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।जिलाधिकारी द्वारा सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को नॉक द डोर अभियान का समुचित पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया।


ज़िलाधिकारी ने कहा कि मई दिवस के अवसर पर 1 मई को पूरे ज़िला में विभिन्न क्षेत्रों में मतदान सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके द्वारा मतदाताओं को चुनाव के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा। 


ज़िलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति टॉलफ़्री वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निर्वाचन के बारे में किसी भी तरह की सूचना, फीडबैक या सुझाव दी जा सकती है। अगर कोई समस्या हो तो इसपर कॉल करें। हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ज़िलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पटना के सोशल मीडिया एक्स हैंडल ( twitter.com/dm_patna ) एवं अन्य माध्यमों से भी मतदाताओं को अभिप्रेरित करने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।


ज़िलाधिकारी ने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे *समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़* हैं। संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक सजग नागरिक के लिए अत्यावश्यक है।


जिलाधिकारी ने अपर ज़िला दंडाधिकारी आपूर्ति, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा डीपीएम, जीविका को नियमित रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने, विधिवत पर्यवेक्षण करने तथा प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निदेश दिया।


*Come on #Patna and #vote*

====================

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक की सभी मतदाताओं/ अभिभावकों से अपील: " लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें। यह हमारे समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम देगा।"

====================


विदित हो कि पटना ज़िलान्तर्गत दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 31-पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) तथा एक आंशिक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (28-मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) है। पटना साहिब एवं पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 1 जून को तथा मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (178-मोकामा एवं 179-बाढ़ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र) में मतदान 13 मई को होगा।


==========================

डीएम ने *लोकतंत्र के इस महापर्व* में नागरिकों से भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि मतदान की तिथि को अपने-अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंच कर वोट अवश्य डालें।

==========================

0 Response to " जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा आज स्वीप कार्यक्रम में प्रगति की समीक्षा की गई तथा नॉक द डोर अभियान में अद्यतन स्थिति का जायज़ा लिया गया। "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article