रेलवे स्टेशन से चोरी कर साईबर अपराध करने वाला अपराधी गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन से चोरी कर साईबर अपराध करने वाला अपराधी गिरफ्तार



दिनांक:-02.04.24


दिनांक-01.11.23 को यात्री महेश्वर कुमार पिता-श्री मुन्सी प्रसाद, गाम-जमुहार, पो०-मोहनपुर, जिला-गया द्वारा दिल्ली से गया यात्रा के क्रम में गया रेलवे स्टेशन पर चादी का मोबाईल जिसमें एयरटेल एवं जिओ कम्पनी का सिम लगा हुआ था, जिसे किसी अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा चोरी कर लेने तथा बादी के चोरी किये गये मोबाईल से यू०पी०आई० के माध्यम से कुल-21800 रूपया का अवैध निकासी कर लिया गया था।


इस संबंध में यादी महेश्वर कुमार द्वारा दिये गये आवेदन पर रेल पटना साईवर थाना काण्ड सं0-14/23, दिनांक-04.11.23, धारा-379,420 आ०८०वि० एवं 66 (C) & (D) IT Act. अंकित किया गया है, जिसके अनुसंधानकर्ता पु०नि० सुशील कुमार है।


कांड के वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान एवं रेलवे स्टेशन गया पर लगे सी०सी०टी०वी० फुटेज में भी उस व्यक्ति को देखा गया। उक्त कांड में साईबर अपराधी का सी०सी०टी०वी० फुटेज से फोटो प्राप्त किया गया। रेल पुलिस पटना द्वारा कांड के नामजद अभियुक्त रंजन कुमार यादव, पे०-राजेन्द्र प्रसाद यादव, सा०-बालाचक गोयरा, पो०-रामचुआ, थाना-शंभुगंज, जिला-चोंका को दिनांक-01.04.24 को देवघर (झारखण्ड) से गिरफ्तार किया गया। विधि-वत् तलाशी लिये जाने के क्रम में 01 मोबाईल बरामद किया गया। उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया है। कांड का अग्रतर अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार


अभियुक्त का नाम :-


01. रंजन कुमार यादव, पे० राजेन्द्र प्रसाद यादव, सा०-बालाचक गोयरा, पो०-रामबुआ, थाना-शंभुगंज, जिला-याँका (विहार)


बरामद सामान ।


01 स्कीन टच मोचाईल (अनुमानित राशि 10,000/-रु०)


टीम का नाम।


01. पु०नि० सुशील कुमार (अनुसंधानकर्ता), रेल पटना साईवर थाना, पटना जं०।


02. सि0/316 कुमार रविकांत, रेल पटना साईबर थाना, पटना जं०।


03. म०सि0/152 अमृता कुमारी, रेल पटना साईवर थाना, पटना जं०।


04. सि0/03 राकेश कुमार, रेल जिला पटना।


0 Response to " रेलवे स्टेशन से चोरी कर साईबर अपराध करने वाला अपराधी गिरफ्तार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article