*प्यासे राहगीरों को पानी पिलाएंगी स्वच्छांगिनी महिलाएं*
*गर्मी को देखते हुए पटना नगर निगम द्वारा शहर में लगाए गए प्याऊ*
*शहर के सार्वजनिक स्थल एवं बस स्टॉपेज पर दी जा रही निशुल्क सुविधा*
पटना- 8 अप्रैल 2024
शहर में बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए पटना नगर निगम द्वारा *शहर के 20 जगह पर प्याऊ की व्यवस्था शुरू की जा रही है। स्वच्छांगिनी की महिलाओं द्वारा शहर के बस स्टॉपेज* पर ये सेवा शुरू की गई है। यहां महिलाओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना नगर निगम द्वारा यह पहला पहली बार की जा रही है जिसमें महिलाओं को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
*शहर के बस स्टॉपेज पर की जा रही शुरुआत*
पटना नगर निगम द्वारा सोमवार से इसकी शुरुआत की गई। बिहार इंटरकॉन्सिल, जीपीओ, इनकम टैक्स विद्युत भवन, गार्डनर हॉस्पिटल, पटना जू, गाँधी मैदान सहित कुल 20 जगहों पर यह सुविधा दी जा रही है।
*प्रत्येक जगहों पर 2 यूनिट प्याऊ किये जा रहे स्थापित*
सभी बस स्टॉप दो यूनिट प्याऊ स्थापित किये गए है। आमजनों को महिलाओं द्वारा यह सुविधा निशुल्क दी जा रही है।
0 Response to " *प्यासे राहगीरों को पानी पिलाएंगी स्वच्छांगिनी महिलाएं*"
एक टिप्पणी भेजें