ट्रेनों में यात्रियों का गोबाईल छिनने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक:-09.04.24
दिनांक-07.04.24 को यात्री गो० साचिर उक-28 वर्ष पिता-गो० अलाउदीन, सा०-दिलगीडी वार्ड नं0-10, थाना-सुलतानगंज, जिला-भागतपुर गादी सं0-12236 लोकमान्य तिलक एक्स० के योगी संख्या एस०/०४ में कूर्ता टर्मिनल से भागलपुर के लिए यात्रा कर रहे थे। दिनांक-08.04.24 को यात्रा के क्रम में यात्री मो० साबिर एवं एक अन्य यात्री के साथ तीन अज्ञात व्यक्ति के द्वरा मारपीट कर उनसे उनका मोबाईल एवं रूपया छिन लिया गया। एवं बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उत्तर कर भागने का प्रयाश किया गया। दोनो यात्रियों द्वारा हल्ला करने पर प्लेटफार्म डियूटी में तैनात रेल पुलिस चल के द्वारा भाग रहे तीनों अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। तीनों से नाम-पता पूछने पर कमशः अपना नाम 01. बलराम कुमार, 02. मोनू कुमार एवं 03 मधुरंजन कुमार बताया गया। एवं तीनो का व्यक्तियों का विधिवत तालाशी लिये जाने के कम में उसके पास से यात्रियों से छिना हुआ ०३ मोबाईल एवं 550 रु० नगद बरामद किया गया।
इस संबंध में वादी मो० साबिर उस-28 वर्ष पिता मो० अलाउदीन, ता०-दिलगौड़ी वार्ड नं0-10, वाना सुलतानगंज, जिला-भागलपुर के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर रेल याना बठितयारपुर (वाढ) कांड सं0-42/24, दिनांक-08.04.24, धारा-341/323/379/411/34 भा०८० वि० दर्ज कर अवतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
01. बलराम कुमार उम्र 18 वर्ष पिता-विजय पासवान, सा०-पण्डारक वार्ड नं0-01, 02. मोनू कुमार उम्र 22 वर्ष पिता-योगेन्द्र शर्मा, सा०-पण्डारकवार्ड नं0-02, थाना-पण्डारक,
थाना-पण्डारक, जिला-पटना।
जिला-पटला
03. गधुरंजन कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता-राजेन्द्र पासवान, सा०-पण्डारक वार्ड नं0-01
थान-पण्डारक, जिला-पटना।
बरामद समानः-
03 मोवाईल (भनुमानित राशि-45,000/-रुपया)
टीम का नाम।
01.
02.
03.
550 रु०/-नगद ।
पु०अ०नि० मणिचन्द पाण्डेय, रेल पी०पी० अध्यक्ष, बाढ़।
स०अ०नि० छोटे लाल प्रसाद, रेल पी०पी० चाढ़। शि0/431 संतोष कुमार, रेल पी०पी० बाढ़।
04. सि0/554 प्रशांत कुमार, रेल पी०पी० बाढ
0 Response to " ट्रेनों में यात्रियों का गोबाईल छिनने वाला अभियुक्त गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें