मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नाटक का हुआ मंचन

मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नाटक का हुआ मंचन


मुख्य अतिथि के रूप में यशपाल मिना (जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी) रहे मौजूद


पटना: जी ए इंटर स्कूल , हाजीपुर में लोक पंच की नवीनतम नाट्य प्रस्तुति मतदाता जागरूकता का मंचन किया गया। मंचन के दरमियान मुख्य अतिथि के रूप में यशपाल मिना (जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी)  एवं सुधीर शुक्ला आदि उपस्थित हुए। समाज में कुछ लोग धीरे-धीरे मतदान प्रक्रिया से दूर होते नजर आ रहे हैं , ऐसे लोगों को समझाने के लिए कि हमारा सही मतदान कितना महत्वपूर्ण है इस विषय पर सनत कुमार द्वारा लिखित एवं मनीष महिवाल द्वारा निर्देशित नाटक *"मतदाता जागरूकता"* एवं *बाल विवाह मुक्त भारत* पर आधारित, नाटक - *बाल विवाह* तैयार किया गया ताकि मतदाता पोलिंग बूथ तक ज्यादा से ज्यादा आ सके। हम अक्सर देखते हैं कि मतदान के दिन कुछ लोग खाने-पीने और पिकनिक मनाने में अपना दिन व्यतीत करते हैं इन लोगों को मतदान से कोई मतलब नहीं रहता। नाटक के माध्यम से इन्हें समझाने, इन्हें बताने की कोशिश की गई है कि हमारा वोट कितना महत्वपूर्ण है।

मतदान के दौरान नेताओं द्वारा कई तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं जिसमें मतदाता उलझ जाते हैं और अपने मत का गलत इस्तेमाल करते हैं ऐसे लोगों को सही रास्ता दिखाने का काम हमारा यह नाटक करता है। मनीष महिवाल के द्वारा निर्देशन में किए गए नाटक के पत्र मनीष महिवाल, रजनीश पांडेय, प्रिया कुमारी, देवेंद्र चौबे, सोनल कुमारी, रामप्रवेश, रोहित कुमार, कृष्णा देव, अभिषेक राज, अरबिंद कुमार आदि।

0 Response to " मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर नाटक का हुआ मंचन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article