यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा 93 मेगा रक्तदान कैंप में 393 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया

यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा 93 मेगा रक्तदान कैंप में 393 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया


 393 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने  रक्तदान किया,यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा 93 मेगा रक्तदान कैम्प का आयोजन लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज मुसल्लाहपुरहाट पटना में किया गया रक्तदान शिविर में  दो मेडिकल टीम ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस  ( एम्स )

पटना एवं निरामया ब्लड 

मौजूद रही ,रक्तदान का उद्घाटन  एस के झा सर ने  किया रक्तदान,शिविर में झा सर का  कहना  की  रक्तदान से  बड़ा  कोई  दान  नहीं  होता है  इसलिए  सभी  नवयुवकों  को  रक्तदान  करना चाहिए जिससे  किसी को जीवन बचाया जा सके,यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट  टीम के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, सचिव सत्यदीप पाठक, कोषाध्यक्ष आमोद कुमार,उपाध्यक्ष पुष्पलताकुमारी, मनोज कुमार मंडल, गौतम सोनी, मुकुल कुमार  चौधरी अमरेश कुमार, रंजना मेहता ,उत्तम कुमार, अभिषेक कुमार, अमित मिश्रा, सोमनाथ कुमार, मुकुल कुमार चौधरी, प्रिया सिंह, अस्ति सिंह, मनीष, निशांत, सुमंत, सुमित, मंटू, , शांतनु, राकेश रंजन, सुधांशु, प्रफुल्ल मिश्रा, राजा ,रिशू , अमित  प्रियदर्शी 

यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम 7 हज़ार से ज़्यादा जरूरतमंद लोंगो को निशुल्क रक्त से मदद कर चुकी है। 

यह टीम 2017 से कार्य कर रही हैं।

0 Response to "यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा 93 मेगा रक्तदान कैंप में 393 रक्तवीर एवं रक्त वीरांगनाओं ने रक्तदान किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article