
आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किये गये चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में ही आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है।
आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-33/22, दिनांक 15.10.2022 धारा-353/387/ 419/420/467/468/120 (बो) भा०द०वि० एवं धारा-66 (C)/68 (D) आई0टी0 एक्ट के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त श्री आदित्य कुमार भा०पु० से० के विरूद्ध पूरक आरोप पत्र सं0-04/24, दिनांक 01.03.2024, धारा-353/387/419/420/467/468/120 (वी)/201 भा0द0वि0 एवं धारा- 66(C)/56(D) आई0टी0 एक्ट समर्पित किया गया है। उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के पश्चात् श्री कुमार दिनांक 05.12.2023 को अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-प्रथम, पटना के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर न्यायिक हिरासत में है।
यह काण्ड माननीय उच्च न्यायालय, पटना के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश, श्री संजय करोल के नान एवं फोटो का प्रयोग कर व्हाट्सएप एकांउट बनाकर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक, बिहार, श्री संजीव कुमार सिंपल के मोबाईल पर व्हाट्सएप कॉल कर, श्री आदित्य कुमार को प्थक्ष में निर्णय लेने हेतु दबाव बनाने के लिये प्रतिवेवित हुआ था। अनुसंधान के क्रम में पूर्व में गिरफ्तार किये गये चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में ही आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है।
0 Response to "आर्थिक एवं साइबर अपराध प्रभाग द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किये गये चार नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में ही आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है।"
एक टिप्पणी भेजें