*पटना वासियों ने जोश व जुनून के साथ होली मनाई*
बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। लोग प्रसिद्ध होली गीतों (_आज न छोड़ेंगे, होली के दिन दिल मिल जाते हैं, होली खेले रघुबीरा अवध में इत्यादि_) पर थिरकते दिखे एवं रंगों का त्योहार मनाने के लिए अपने घरों से बाहर निकले। शायद ही कोई इलाका हो जहाँ से हंसी और खुशी से “होली है” की आवाज न गूंजी हो । रास्तों में गिरे हुए अबीर-गुलाल यह बयाँ कर रहे थे कि लोगों ने किस उत्सुकता के साथ होली मनाई। कुछ युवा वीडियो के लिए शॉर्ट्स और रील्स बनाने से खुद को नहीं रोक सके। इसके अलावा लोगों ने पारंपरिक व्यंजनों, जैसे पुआ-पकवान, दही बड़ा आदि का आनंद लिया। मंगलवार को बजरंगबली का दिन होने के कारण, शाम को शहर के अधिकांश हनुमान मंदिरों में भीड़ देखने को मिली। गौरतलब है कि रविवार की रात शहर में होलिका दहन मनाया गया और सोमवार को भी बहुत-से बच्चे पिचकारियों से होली खेलते नजर आये |
जगदेव पथ, पटना निवासी श्री उमेश कुमार मिश्र, हिंदी अनुवादक (वरिष्ठ ग्रेड) ने बताया कि करोड़ों भारतीय इस त्योहार को देश और विदेश में मनाते हैं। होली निस्संदेह भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख त्योहार है। यह हिंदू कैलेंडर के फाल्गुन माह की पूर्णिमा को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। इस अनोखे त्यौहार का महत्व रंगों की प्रचुरता, खुशियों की अभिव्यक्ति और बुराई पर अच्छाई की जीत में निहित है। साथ ही, यह जाति, पंथ या सामाजिक स्थिति की परवाह किए बिना रंगों से खेला जाने वाला त्योहार है। दूसरी ओर, यह उन लोगों के लिए भी बहुत दुखद है जो नौकरियों और अन्य जिम्मेदारियों के कारण अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ इस अद्भुत त्योहार को मनाने के लिए अपने गाँव नहीं जा पाते हैं|
0 Response to " *पटना वासियों ने जोश व जुनून के साथ होली मनाई*"
एक टिप्पणी भेजें