रेल पुलिस पटना द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज उपरांत उनके परिजनों को सुपूर्द किया

रेल पुलिस पटना द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज उपरांत उनके परिजनों को सुपूर्द किया


दिनांक:-29.03.24


रेल पी०पी० बिहटा द्वारा चेकिंग के क्रम में दिनांक-27.03.24 को समय करीब 11:30 बजे होली स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति को जख्मि हालत में पाया गया। जिसे रेल पुलिस बिहटा द्वारा इलाज ईलाज कराया गया, जो वर्तमान में खतरे से बाहर है। जख्मि व्यक्ति से उनका नाम पता पुछने पर वह अपना नाम युधिष्टिर सिंह, पे०-शिवनर सिंह, ग्राम-जोडसा, थाना-पटमदा, जिला-पूर्वी सिंहभूम (झारखण्ड) बताया गया।


रेल पुलिस द्वारा तत्काल जख्मि व्यक्ति के परिजनों को सूचना दिया गया। दिनांक- 28.03.24 को उनके परिजन रेल पी०पी० बिहटा आए और जख्मि व्यक्ति को सकुशल अपने घर ले गये। परिजनों द्वारा रेल पुलिस पटना का आभार व्यक्त किया गया।

0 Response to " रेल पुलिस पटना द्वारा जख्मी व्यक्ति को इलाज उपरांत उनके परिजनों को सुपूर्द किया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article