एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा जमालपुर में विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा जमालपुर में विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन


पटना : 05.03.2024  

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत  एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप, ईस्टर्न रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार जमालपुर  के साथ संयुक्त रूप से  सेंट्रल इंस्टीट्यूट हाल, जमालपुर, रेल मंत्रालय, भारत सरकार में 05.03.2024 से 06.03.2024 तक बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं समीपवर्ती जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से सीपीएसई स्तर विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का  आयोजन किया गया।

कार्याक्रम  का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, पब्लिक प्रॉक्यूरमेंट पॉलिसी 2012 के बारे मे जागरूकता , विभिन्न सीपीएसई / केंद्र सरकार के कार्यालयों के वेंडर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे मे जागरूकता , बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, जेडईडी प्रमाणीकरण, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना है। 

कार्यक्रम के प्रथम दिवस में कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को सेंट्रल इंस्टीट्यूट हाल, जमालपुर,रेल मंत्रालय, भारत सरकार में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस  विजय, मुख्य कार्यशाला प्रबन्धक, जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप, ईस्टर्न रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार, जमालपुर सम्मलित हुएI कार्यक्रम में विशिस्ठ अतिथि के रूप में मधु रानी, महाप्रबंधक, जिला उधोग केंद्र, बिहार सरकार, इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी, पावरग्रिड, पटना, व्हील प्लांट, बेला, एनटीपीसी, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारिगण, अन्य संबन्धित राज्य सरकार, केंद्र सरकार, बैंक, उद्योग संघो इत्यादि के वरिष्ठ अधिकारिगण की गरिमामय उपस्थिती व सहभागिता रही I कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के संयुक्त निदेशक सी एस एस राव , आईईडीएस द्वारा की गई I

कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप मे सुमन शेखर, महासचिव, लघु उद्योग भारती, पटना, आशीष रोहतगी, उपाध्यक्ष, बिहार उद्योग संघ ,पटना, उषा  झा, अध्यक्षा, बिहार महिला उद्योग संघ , पटना , श्री अजय कुमार , विशेषज्ञ,  जेम , पटना, एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित कार्यक्रम में  सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम के उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए एस विजय, मुख्य, कार्यशाला प्रबन्धक, जमालपुर लोकोमोटिव वर्कशॉप, ईस्टर्न रेलवे,रेल मंत्रालय, भारत सरकार, जमालपुर ने बिहार राज्य के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं  वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया तथा रेलवे जैसे बड़े संस्था में बिहार राज्य के एमएसएमई उद्यमियों के लिए बहुत सारी संभावनाओ को बताया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधु रानी, महाप्रबंधक, जिला उधोग केंद्र, बिहार सरकार , ने भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के पहल की सराहना की

0 Response to " एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा जमालपुर में विक्रेता विकास कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article