यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
यूनाइटेड हेल्थ एंड welfare ट्रस्ट टीम की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 53 यूनिट रक्तदान हुआ.
सैंटर ऑफ एजुकेशन के संयोजक एस के सर, हरे राम,राहुल रंजन और गरीबों के मसीहा गुरमीत अंकल जी , डॉ अखिलेश कुमार ने कैम्प का उद्घाटन किए
यूनाइटेड हेल्थ एंड WELFARE ट्रस्ट टीम के अध्यक्ष अमरजीत कुमार सचिव सत्यदीप पाठक कोषाध्यक्ष आमोद कुमार उपाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी इन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों व कैंसर पीड़ित मरीज को रक्त की कमी ना हो, इसके लिए टीम निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है 2017 से अभी तक यूनाइटेड हेल्थ एंड WELFARE ट्रस्ट टीम 7 हजार से ज्यादा लोगों की मदद कर चुकी हैं.
मौके पर मौजूद सक्रिय सदस्य गौतम सोनी, मनोज, रंजना कुमारी, नईम,उत्तम,राजा कुमार,अमरेश, दीपक, मंटू,अभिषेक,पराफुल,सुधांशु शेखर, rishu, सोमनाथ, नीतीश, आकांक्षा कुमारी एवं अन्य ने योगदान दिया.
मंजर सुलेमान ✍️
एडिटर इन चीफ 7004538014
0 Response to "यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें