
वार्ड 34 के अमृत पार्क में *स्वच्छता कि पाठशाला का शुभारंभ*
पटना नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे 'चकाचक patna' अभियान के अंतर्गत Swachhta की पाठशाला बनाया जा रहा है जो शहरवासियों के लिए एक open learning centre होगा। जिसके माध्यम से पार्क में आने वाले नागरिकों को कचरे का स्त्रोत पे अलगाव, गीले कचरे से कॉमोस्टिंग, MRF एवं अन्य कचरा प्रबंधन एवं sustainable lifestyle के बारे में जागरूक किया जाएगा। और साथ ही साथ स्क्रैप मैटेरियल से बनाए गए तितली एवं मशरूम के आकार के कुर्सी और बेंच भी रखे जाएंगे। यह पहल पटना नगर निगम के नेतृत्व में GIZ के द्वारा चलाया जा रहा है जिसे सर्कुलर वेस्ट सॉल्यूशंस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया गया है। यह प्रोजेक्ट मिटिगेशन एक्शन फैसिलिटी एवं यूरोपियन यूनियन और जर्मन फेडरल मिनिस्ट्री फॉर इकोनॉमिक अफेयर्स और क्लाइमेट चेंज के सहयोग से वार्ड - 34 के अमृत पार्क में पायलट चलाया जा रहा है।
0 Response to " वार्ड 34 के अमृत पार्क में *स्वच्छता कि पाठशाला का शुभारंभ* "
एक टिप्पणी भेजें