
पटना में हुआ 24वे एडिशन बजाज पल्सर एन एस 200,160 एवं 125 की लॉन्चिंग
अनीशाबाद बाइपास स्थित आकर्ष बजाज शोरूम में बजाज ऑटो के द्वारा 24वे एडीसन बजाज पल्सर एन एस सीरीज के 200सीसी, 160सीसी एवं 125सीसी की लॉन्चिंग बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर मोहम्मद तौफीक, एरिया मेनेजर सेल्स विनय सिंह, अंशुमन किसलय ,अनिल कुमार टेक्निकल ट्रेनर उत्कर्ष राज आकर्ष ऑटो के प्रोपराइटर रूपेश अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया |
इस अवसर पर रीजनल मैनेजर मोहम्मद तौफीक ने बजाज ऑटो के उपलब्धियों को बारीकी से समझाया और बताया की बजाज की बाइक ग्राहकों को बराबर ही नए फीचर के साथ रोमांचित करती हैं, बजाज ऑटो ने पुनः पल्सर रेंज में 24 वे एडिशन को उतारा है जिससे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से अपडेट किया गया है |
नई एनएस सीरीज की मुख्य विशेषताएं बताते हुए कहा कि डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन शामिल है। अप साईड डाउन फोर्क, एलईडी लाइट्स, अंडरबेली एक्सॉजेस्ट, मोबाइल चार्जिंग यू एस बी, एनएस सीरीज़ को उसकी असाधारण प्रदर्शन की ख्याति है, और नवीनतम मॉडल्स इसमें कोई अपवाद नहीं हैं।
एरिया मैनेजर विनय सिंह ने बताया कि एन एस सीरीज का एक अलग ही पहचान होती आई है जो एक्सीलेंस के प्रतीक हैं उत्कृष्ट डिज़ाइन के साथ ही साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतीक है |
टेक्निकल ट्रेनर उत्कर्ष राज ने एन एस 200, 160 एवं 125 सीसी के बारे मे विस्तृत परिचय करते हुए बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल इंजीनियरिंग और शिल्प की सीमाओं को आगे बढ़ाता है दोपहिया पर अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है।
इस अवसर पर सभी अतिथियों के साथ ही साथ सभी ग्राहकों का आभार रूपेश अग्रवाल द्वारा किया गया |
मंजर सुलेमान ✍️
एडिटर इन चीफ 7004538014
0 Response to " पटना में हुआ 24वे एडिशन बजाज पल्सर एन एस 200,160 एवं 125 की लॉन्चिंग"
एक टिप्पणी भेजें