जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।  के प्रसंग में

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। के प्रसंग में


दिनांक: 21.03.2024

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के प्रसंग में आज 181-दीघा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उन्होंने राजकीय बालक उच्च विद्यालय, शास्त्री नगर में प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। 


गौरतलब है कि 30-पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अवस्थित 181-दीघा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर हैं। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी, पटना सदर को इस डिस्पैच सेंटर के इन्चार्ज ऑफिसर के तौर पर नामित किया गया है। इन्चार्ज पुलिस ऑफिसर को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि 181-दीघा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में बेहतर तैयारी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी व्यवस्था की जा रही है। उप विकास आयुक्त, पटना तथा अनुमंडल पदाधिकारी, सदर द्वारा दीघा विधान सभा क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी सारी तैयारियों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण पटना जिला में आयोग के निदेशों के अनुसार तेजी से तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि ईवीएम किस तरह से मतदान केन्द्रों पर जाएगा; पोलिंग पार्टी, पुलिस ऑफिसर एवं फोर्स का मिलान; ईवीएम कमिशनिंग, डिस्पैच की व्यवस्था, वाहन प्रबंधन, भेद्यता मानचित्रण, मतदान केन्द्रों पर एएमएफ की उपलब्धता, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था का संधारण इत्यादि निर्वाचन के आधार-स्तंभ हैं। हमलोग पूरी तन्मयता से तैयारी कर रहे हैं। सुगम, सहज, सुरक्षित एवं समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठाया जा रहा है। हम लोकतंत्र के इस उत्सव को एक सुखद अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी निर्वाचकों से अपील है कि वे वोट जरूर दें। इससे हमारा समृद्ध लोकतंत्र और प्रस्फुटित होगा तथा इसे नया आयाम मिलेगा।


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना तथा अन्य भी उपस्थित थे।

0 Response to " जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन, 2024प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। के प्रसंग में "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article