अंतरमंडलीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का पहला मैच रेलवे स्टेडियम सोनपुर में सोनपुर मंडल एवं दानापुर मंडल के बीच हुआ

अंतरमंडलीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का पहला मैच रेलवे स्टेडियम सोनपुर में सोनपुर मंडल एवं दानापुर मंडल के बीच हुआ


 अंतरमंडलीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का पहला मैच रेलवे स्टेडियम सोनपुर में सोनपुर मंडल एवं दानापुर मंडल के बीच हुआ।मैच के शुरू होने से पहले पूर्व मध्य रेल के मुख्य विद्युत लोको अभियंता सह महासचिव पूर्व मध्य रेल क्रीड़ा संघ हाजीपुर श्री प्रसोंजित चक्रवर्ती, मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर श्री विवेक भूषण सूद एवं मंडल कार्मिक अधिकारी/प्रभारी दीपक राज ने बैलून उड़ाकर एवं दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके शुरुआत किए। टॉस जीतकर दानापुर मंडल ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया एवं सोनपुर मंडल को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।सोनपुर मंडल की शुरुआत काफी धमाकेदार रही।पावर प्ले का पूरा फायदा उठाते हुए सोनपुर मंडल ने 6 ओवर में 60 रन बनाए।सोनपुर मंडल का पहला विकेट 70 रन पर पवन के रूप में गिरा। सोनपुर मंडल के तरफ से सलामी बल्लेबाज विकास रंजन ने धुआंधार 52 गेंद में 81 रन बनाए जिसमें शानदार 14 चौके लगाए।चंदन सिंह ने 22 रन बनाए। सोनपुर मंडल की तरफ से अंत में फैज अली खान ने धुआंधार 8 बॉल में 17 रन बनाए। सोनपुर मंडल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए एवं दानापुर को जीत के लिए 157 रन का लक्ष्य दिया। दानापुर के तरफ से केशव एवं चंदन ने 3/3 विकेट हासिल किए।सोनपुर मंडल के घातक गेंदबाजी एवं चुस्त क्षेत्ररक्षण के कारण दानापुर मंडल की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बनाए।इस तरह से सोनपुर मंडल की टीम 19 रन से विजयी हुई। सोनपुर मंडल के तरफ से चंदन सिंह ने अपने 4 ओवर में 25 रन खर्च करके बहुमूल्य 4 विकेट प्राप्त किया।अनुपम एवं कुंदन ने 2/2 विकेट प्राप्त किया। दानापुर की तरफ से रोहित एवं चमन ने 21 रन , आनंद प्रताप 19 रन एवं केशव ने 17 रन का योगदान दिया। सोनपुर मंडल के चंदन सिंह के ऑल राउंडर प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।सोनपुर मंडल के मंडल क्रीड़ा सचिव राजकुमार यादव एवं टीम प्रबंधक ज्योति कुमार यादव आदि का मैच को सुचारू रूप से सफल बनाने में अहम योगदान रहा।

0 Response to " अंतरमंडलीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का पहला मैच रेलवे स्टेडियम सोनपुर में सोनपुर मंडल एवं दानापुर मंडल के बीच हुआ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article