तमिलनाडु में रालोमो की इकाई गठित, टी.एस दासप्रकाश बने अध्यक्ष
27 फरवरी 2024, पटना
राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने पार्टी का विस्तार करते हुए तमिलनाडु में इकाई का गठन किया है| पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फज़ल इमाम मल्लिक के मुताबिक टी.एस.दासप्रकाश को पार्टी की तमिलनाडू इकाई का अध्यक्ष और पी.एम. विजयचंद्रण को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है| टी.एस.दासप्रकाश ने पटना में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की| श्री कुशवाहा ने उम्मीद जताई कि तमिलनाडु में दासप्रकाश के नेतृत्व में पार्टी मजबूती से काम करेगी और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाएगी| मल्लिक ने बताया की दासप्रकाश जदयू से जुड़े थे और श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे|
दासप्रकाश के अध्यक्ष बनने पर प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा, नितिन भारती, ई० हेमन्त कुमार, अख्तर नेहाल, पप्पू वर्मा, ई० रोशन राजा, अरविन्द वर्मा, मीडिया प्रभारी भोला शर्मा, अनिल यादव, कार्यालय सचिव अशोक कुशवाहा, साद हुसैन, विनोद कुमार पप्पू ने बधाई दी|
0 Response to " तमिलनाडु में रालोमो की इकाई गठित, टी.एस दासप्रकाश बने अध्यक्ष"
एक टिप्पणी भेजें