ज्ञानदीप पोर्टल और यू-डाइस को सरल बनाने एवं सुधार करने की मांग।

ज्ञानदीप पोर्टल और यू-डाइस को सरल बनाने एवं सुधार करने की मांग।


बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.डी.के. सिंह एवं उपाध्यक्ष डॉ.एस.एम.सोहैल ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि ज्ञानदीप पोर्टल और यू-डाइस को सरल बनाने के लिए माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखा गया है। इन दिनों बिहार में ज्ञानदीप पोर्टल और यू-डाइस भरने का एक अभियान चल रहा है, जिसमें अब तक करीब 60% निजी स्कूलों ने इसे पूर्ण नहीं किया है। ज्ञानदीप पोर्टल में कुछ ऐसे प्रावधान डाल दिए गए हैं जिसको पूर्ण करने में निजी विद्यालयों को कठिनाई हो रही है। ऐसे कठिन प्रावधान को सरल बनाने एवं सुधार करने के लिए आदरणीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री से निवेदन किया गया है।

बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.डी. के. सिंह एवं उपाध्यक्ष डॉ.एस.एम. सोहैल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अलावा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को भी इस आशय का पत्र लिखा है। साथ ही साथ इन दोनों पोर्टल को भरने के लिए तिथि को विस्तारित करने की भी मांग किया है।

0 Response to "ज्ञानदीप पोर्टल और यू-डाइस को सरल बनाने एवं सुधार करने की मांग।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article