समशेर की घातक गेंदबाजी से टीम कार्मिक की शानदार जीत

समशेर की घातक गेंदबाजी से टीम कार्मिक की शानदार जीत

 

    सोनपुर के रेलवे स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर विभागीय T20  प्रतियोगिता का चौथा मैच बुधवार को कार्मिक बनाम वाणिज्य खेला गया l  इस मैच में कार्मिक विभाग ने 70 रनों से जीत दर्ज किया l इससे पहले टीम कार्मिक के कप्तान प्रवीण कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 141 रनों का स्कोर खड़ा किया l  कार्मिक विभाग से समशेर और संजीव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया शमशेर ने 37 और संजीव अपने शानदार 28 रनों का बहुमूल्य योगदान  दिया ,  फलस्वरुप वाणिज्य विभाग को इस 142 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने को दिया l लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य विभाग की खराब शुरुआत रही और सिर्फ 71 पर ऑल आउट हो गई l वाणिज्य विभाग से मनीष ने सर्वाधिक 19 रनों का योगदान दिया फलस्वरुप कार्मिक विभाग 70 रनों से जीत प्राप्त किया l कार्मिक विभाग से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए शमशेर ने कुल 4 विकेट लिए l इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए समशेर को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया l

0 Response to "समशेर की घातक गेंदबाजी से टीम कार्मिक की शानदार जीत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article