*भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा- सम्राट*
*सदन में विपक्ष के आरोपों का दिया जाएगा समुचित जवाब
पटना, 19-02-2024
उपमुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सोमवार को प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में बिहार भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मौजूदा सत्र में पार्टी की रणनीति एवं योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, हरि साहनी, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय आदि के साथ सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा विधानमंडल दल के सभी सदस्यों को सत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही विपक्ष के थोथे आरोपों का समुचित जवाब देने की रणनीति पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि यह बजट सत्र है, जिसमें अन्य विधायी कार्यों के साथ ही विभागवार बजट पर भी चर्चा होगी। सत्ताधारी दल होने के नाते भाजपा सदन में अपनी भूमिका का जिम्मेवारीपूर्वक निर्वहन करेगी। विपक्ष से भी अपेक्षा है कि वह एक जिम्मेवार विपक्ष की तरह सदन के संचालन में सहयोग करें।
0 Response to " *भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा- सम्राट*"
एक टिप्पणी भेजें