*पटना के फुटपाथ दुकानदारों के मुद्दों पर नगर निगम आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल*

*पटना के फुटपाथ दुकानदारों के मुद्दों पर नगर निगम आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल*


*माले विधायक दल नेता महबूब आलम ने किया नेतृत्व*


*गरीबों के स्वरोजगार पर हमले के खिलाफ उठाई आवाज* 


*11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा*


पटना 23 फरवरी 2024


भाकपा–माले विधायक दल नेता महबूब आलम के नेतृत्व में फुटपाथ दुकानदार संयुक्त संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल आज पटना के फुटपाथ दुकानदारों के मुद्दों पर नगर निगम आयुक्त से मिला और अतिक्रमण के बहाने शहरी गरीबों के स्वरोजगार पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ चिंता और रोष जाहिर करते हुए  11 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा गया.

 

महबूब आलम ने पटना के इन शहरी गरीबों की मांगे मानने की अपील करते हुए कहा कि पटना स्मार्ट सिटी, मेट्रो परियोजना और शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर पटना महानगर के सभी निगम अंचल क्षेत्रों से फुटपाथ दुकानदारों को बेदखल करने का अभियान जारी है. पटना का शायद ही कोई फुटपाथ बाज़ार ऐसा है जो इससे प्रभावित नहीं है. एक तरफ वेंडरों का सर्वेक्षण, वेंडर पहचान पत्र वितरण व ऋण देने का कार्यक्रम चलता है तो दूसरी तरफ रोज़ कहीं न कहीं बिना जब्ती सूची बनाए दुकानदारों के हजारों–लाखों की जमा पूंजी को तहस नहस कर दिया जाता है. पटना नगर निगम के पास न कोई समग्र वेंडिंग पॉलिसी है न ही कोई व्यवस्थित व सम्मानजनक वैकल्पिक व्यवस्था.

 

विदित हो कि विशाल प्रदर्शन के जरिए इन मांगों को पिछले अक्टूबर में ही उठाया गया था पर पटना नगर निगम आयुक्त के आश्वासन के बावजूद निगम प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, उल्टे दमन अभियान जारी रहा.

 

प्रतिनिधिमंडल को आज पटना नगर निगम आयुक्त ने आश्वस्त किया कि मार्च महीने में सभी मांगों का उचित निष्पादन किया जाएगा. भाकपा–माले पटना महानगर सचिव अभ्युदय, फुटपाथ दुकानदारों के नेता शहजादे आलम, अरुण कुमार ,भीकू और चंद्रकला आदि इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे. ज्ञापन में निम्नलिखित मांगें उठाई गई.


*1. केंद्र व राज्य के स्ट्रीट वेंडर ऐक्ट का उल्लंघन बंद करते हुए उसका उचित अनुपालन किया जाए.*

*2. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए फुटपाथ दुकानों को उजाड़ना बंद  किया जाए.*

*3. सभी बाजारों में वेंडिंग जोन बनाकर, वेंडिंग पहचान पत्र की जगह वेंडिंग लाइसेंस दिया जाए.*

*4.वाजिब शुल्क के साथ फुटपाथ दुकानों का स्थाई बंदोबस्त किया जाए.* 

*5.पटना के सभी छोटे बड़े बाजारों के पास वेंडिंग ज़ोन का निर्माण किया जाए.*

*6.पटना स्टेशन के पास बन रहे मल्टी लेवल हब में वेंडिंग ज़ोन का निर्माण किया जाए.*

*7.पटना महानगर में सभी फुटपाथ दुकानों को व्हाइट और रेड निशान के साथ नंबर देकर व्यवस्थित किया जाए.*

*8.नगर निगम कर्मचारी व स्थानीय दबंगों द्वारा अवैध वसूली बंद कराई जाए.*

*9.फुटपाथ दुकानदारों से निगम द्वारा वाजिब शुल्क लिए जाने की व्यवस्था लागू की जाए.*

*10.दुकान उजाड़ने के दौरान माल की जब्ती सूची बनाना अनिवार्य किया जाए.*

*11. स्मार्ट सिटी, मेट्रो प्रोजेक्ट और सौंदर्यीकरण के नाम पर  फुटपाथ दुकानदारों की रोज़ी रोटी पर हमला बंद किया जाए!*



0 Response to " *पटना के फुटपाथ दुकानदारों के मुद्दों पर नगर निगम आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article