
रंजीत की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इंजिनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को 44 रनों से दी मात
सोनपुर : 27.02.2024
सोनपुर के रेलवे मैदान में अंतर विभागीय टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मंगलवार को खेले गए छठे मुकाबले में रंजीत की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इंजिनियरिंग विभाग ने अपने दूसरे मैच में परिचालन विभाग को 44 रनों से मात दे दिया। इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच रंजीत कुमार को शानदार 59 रनों के योगदान के लिए चुना गया। मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में मैच का टॉस परिचालन विभाग ने जीतकर इंजीनियरिंग विभाग को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसे इंजीनियरिंग की टीम ने पूरा फायदा उठाते हुए रंजीत के शानदार 59 रन, राजकुमार के 23 रन, राजीव के 16 रन और कमल व जावेद के नाबाद क्रमशः 14 और 12 रनों के बदौलत इंजीनियरिंग विभाग ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 160 रनों का पीछा करने उतरी परिचालन विभाग की टीम ने मनीष कुमार(Sr.DOM Sir) के जुझारू 47 रनों के बदौलत टीम को जीत तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश की परंतु उनकी टीम उनके आउट होते ही निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के ही नुकसान पर 115 रन बना कर ढेर हो गई। जिसमे इंजीनियरिंग विभाग के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। राजीव ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 मुख्य विकेट लिए, अन्य गेंदबाजों में से जावेद और अमित ने भी अपने कोटे के 4 ओवर में क्रमश 20 और 19 देकर 2-2 विकेट लिए जिसके बदौलत इंजीनियरिंग की टीम ने परिचालन की टीम को 44 रनों से मात दे सकी।
0 Response to " रंजीत की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत इंजिनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को 44 रनों से दी मात"
एक टिप्पणी भेजें