
हज़रत सय्यद मोहम्मद बाबा ताजुद्दीन नागपुरी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स फुलवारी शरीफ में 27 फरवरी को ।
जनाव अब्दुल वासे ताजी चिस्ती, दरवार ताजुल औलिया ताज नगर फुलवारी शरीफ पटना के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी पुरे धूम धाम से जनाब हाफिज अब्दुल बासित ताजी आजाद कलन्दर के नेतृत्व में दरबार ताजुल औलिया में एक रोज़ का उर्स हज़रत मुहम्मद बाबा ताजुद्दीन ताजुल औलिया नागपुरी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स 27 फरवरी 2024 मंगलवार को मनाया जायेगा, जिसमे मुल्क के मशहूर शख्शियतों की शिरकत हो रही है। जिसमे मेहमान खास जनाव शब्बीर अली वारसी साहेब कलकत्ता से
तशरीफ़ ला रहे हैं और इस उर्स के मौके पर जलालाबाद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के मशहूर क़व्वाल
जनाव शरफराज अनवर सावरी भी आ रहे हैं, और नागपुर से जनाव नासिर खान ताजी दरबारी कव्वाल
आ रहे हैं, जिनके आरिफाना कुलाम से महफिले शमा मुनव्वर होगी अब्दुल कादिर ताजी चिस्ती के
अनुसार फज़र नमाज़ के बाद करआन ख्वानी, सुबह 9:30 बजे परचम कुशाई ई और फातेहा ख्वानी, बाद
नमाज़ ज़ोहर ताजुल औलिया कांफ्रेंस, बाद नमाज़ अशर लंगर आम और बाद नमाज़ ईशा महफिले शमा
का प्रोग्राम है। । उर्स के मौके पर बाबा ताजुद्दीन ताजुल औलिया के अकीदतमंदों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने की गुजारिस है।
0 Response to " हज़रत सय्यद मोहम्मद बाबा ताजुद्दीन नागपुरी रहमतुल्लाह अलैह का उर्स फुलवारी शरीफ में 27 फरवरी को ।"
एक टिप्पणी भेजें