मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन आज दिनांक 20.02.2024 को दोनों पालियों में राज्य के सभी 1,585 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन आज दिनांक 20.02.2024 को दोनों पालियों में राज्य के सभी 1,585 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया। आज की परीक्षा के उपरांत मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 में सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। अब अंग्रेजी (सामान्य) विषय एवं ऐच्छिक विषयों की परीक्षा शेष बची है।
2 आज प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से 04:45 बजे तक चली।
3. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 में प्रथम पाली में 8,50,571 परीक्षार्थी तथा द्वितीय पाली में 844,210 परीक्षार्थी हैं।
4. आज पटना जिला में दोनों पालियों को मिलाकर 75,850 परीक्षार्थियों के लिए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 का आयोजन सभी 70 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न
हुआ।
5. श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पटना के
विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया गया औचक निरीक्षण -
• श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज पटना के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों यथा दयानंद कन्या विद्यालय, मीठापुर, दयानंद बालक विद्यालय, मीठापुर, बी०डी० इवनिंग कॉलेज, मीठापुर का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
• निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष द्वारा इन परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी से परीक्षा संचालन के संबंध में जानकारी ली गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि इन परीक्षा केन्द्रों पर समिति के परीक्षा संचालन से संबंधित सभी निदेशों का पालन किया जा रहा है तथा परीक्षा का संचालन उत्कृष्ट रूप से किया जा रहा है।
• निरीक्षण के क्रम में अध्यक्ष द्वारा परीक्षार्थियों से आज परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की गयी। इसी क्रम में अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों की Frisking भी की गई।
6. कल दिनांक 21 फरवरी, 2024 को आयोजित परीक्षा -
* कल दिनांक 21.02.2024 को प्रथम पाली में अंग्रेजी (सामान्य) विषय की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अंग्रेजी (सामान्य) विषय की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से 05:15 बजे तक चलेगी। इस प्रकार, कल अंग्रेजी (सामान्य) विषय की परीक्षा की समाप्ति के साथ हो मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 के मुख्य विषयों की परीक्षा सम्पन्न हो जायेगी। दिनांक- 22.02.2024 को दोनो पालियों में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिस्में पूरे राज्य में मात्र 12,630 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दिनांक-23.02.2024 को प्रथम पाली में व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी, जिसमें सम्मिलित होने के लिए पूरे राज्य में मात्र 1,579 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है।
0 Response to " मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन आज दिनांक 20.02.2024 को दोनों पालियों में राज्य के सभी 1,585 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ"
एक टिप्पणी भेजें