आयुक्त श्री रवि के निदेश पर आज भी पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

आयुक्त श्री रवि के निदेश पर आज भी पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया


पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए सीआरपीसी के सेक्शन 133 के तहत कार्रवाई करने का आयुक्त ने अधिकारियों को दिया निदेश

---------------------------------------


एसडीओ एवं एसडीपीओ पुनः अतिक्रमण की घटना को सख़्ती से रोकें; फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें; अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करेंः आयुक्त ने दिया निदेश

---------------------------


सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेः आयुक्त

==============================


पटना, गुरूवार, दिनांकः 04.01.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि के निदेश पर आज तीसरे दिन पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं। 


प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।


जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में नौ बजकर तीस मिनट पूर्वाह्न से तीन बजकर तीस मिनट अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ इनकम टैक्स गोलम्बर से विकास भवन तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। आज इस अंचल में ₹ 84,500/- जुर्माना वसूला गया।


पटना सिटी अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ चौक थाना गुरूद्वारा से चौक मोड़ होते हुए बाललीला हरिमंदिर गली तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 30 अवैध बैनर/पोस्टर हटाया गया तथा टूटा-फूटा स्क्रैप जप्त किया गया। आज इस अंचल में ₹ 12,000/- जुर्माना वसूला गया।


नगर परिषद, दानापुर में चार घंटा तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ गोला रोड एवं गुरूद्वारा रोड में अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 35 अवैध बैनर/पोस्टर हटाया गया तथा बांस, बल्ला, ठेला एवं 05 गुमटी जप्त किया गया। आज इस अंचल में ₹ 5,000/- जुर्माना वसूला गया।


आज के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न अंचलों में 1,01,500/- रुपये जुर्माना वसूला गया। तीन दिनों के अभियान में कुल ₹ 1,51,000/- जुर्माना वसूला गया।


आयुक्त श्री रवि के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। 


आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि कड़ाई से स्पेशल ड्राइव चलाएं। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। पब्लिक न्यूसेंस हटाने के लिए पुलिस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दं.प्र.सं. की धारा 133 में नोटिस देकर कार्रवाई करें। प्रावधानों के अनुसार अर्थदंड लगाएं। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज  करें।


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नगर निकायों को समुचित शक्ति प्रदत्त है।अस्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 5,000/- रुपया तथा स्थायी अतिक्रमण की स्थिति में 20,000/- रुपये का दंड लगाने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण में प्रयुक्त सामानों की ज़ब्ती की जाए तथा अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदंड लगाएं।


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राईव नियमित तौर पर चलाया जाएगा।


आयुक्त श्री रवि ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि पुनः अतिक्रमण की घटना को सख़्ती से रोकें; फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें तथा अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है।


आयुक्त श्री रवि ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। 


वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें।


आयुक्त श्री रवि ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवश्यकतानुसार क़ानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है। 


आयुक्त श्री रवि के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक चार-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-

(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना 

(ख) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना 

(ग) श्रीमती शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम 

(घ) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना 


आयुक्त श्री रवि ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।


गौरतलब है कि आयुक्त श्री रवि द्वारा सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा तथा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर/संबंधित नगर निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है। 


आयुक्त श्री रवि ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया है।


आयुक्त श्री रवि ने विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

0 Response to " आयुक्त श्री रवि के निदेश पर आज भी पटना शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article