बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं कलाप्रेमी शिवचंद्र राम के आवास पर चूड़ा दही मिलन समारोह आयोजित, हर साल जुटान होता है मुस्लिम भाइयों का

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं कलाप्रेमी शिवचंद्र राम के आवास पर चूड़ा दही मिलन समारोह आयोजित, हर साल जुटान होता है मुस्लिम भाइयों का


अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया


 हिंदू मुस्लिम एकता ,संस्कृति और सौहार्द का प्रतीक है मकर संक्रांति  

एजाज अहमद


जर्रे को चट्टान बना दे या अल्लाह

हब्शी को इंसान बना दे या अल्लाह

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई खाएं एक थाली में 

ऐसा हिंदुस्तान बना दे या अल्लाह

शिवचंद्र राम


शिवचंद्र राम जी ने दिया प्यार भाईचारे मोहब्बत का पैगाम

नवाब आलम


बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, (कला संस्कृति एवं खेल विभाग) सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवचंद्र राम जी के महावीर कॉलोनी, ब्यूर मोड़ स्थित आवास पर मकर संक्रांति पखवाड़ा के अंतर्गत दही चूड़ा भोज मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह की खासियत यह थी कि इसमें हर साल विशेष तौर पर मुस्लिम भाइयों को भोज पर बुलाया जाता है। यह परंपरा लंबे समय से जारी है । हर साल माननीय पूर्व मंत्री अपने आवास पर लोगों को बुलाकर सम्मान के साथ खुद अपने हाथों से चूड़ा दही और लजीज व्यंजन  परोसते हैं।  आज जहां एक तरफ नए नए हथकंडे अपना कर देश की एकता,अखंडता,भाईचारे प्यार मोहब्बत को खंडित करने की कोशिश हो रही है वहीं इस तरह के आयोजन से भाईचारा,सौहार्द का संदेश देने का कार्य किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है। अपने संबोधन में शिवचंद्र राम जी ने कहा कि हमारा देश विभिन्नता में एकता का संदेश पूरी दुनिया को देता है उसी धारणा को संबल प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश है हमारी। यह देश सोने की चिड़ियां है सभी धर्म मजहब के लोग मिलकर रहते है एक साथ खाते हैं यही इस देश की खूबसूरती है।प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि  यह भोज दही चूड़ा का नही बल्कि हिंदुस्तान की संस्कृति ,मिल्लत और एकता का भोज है। इस देश ने पूरे देश को अनेकता में एकता का संदेश दिया है, सभी धर्म के लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते है

इस अवसर उनके आवास पर एजाज अहमद, प्रदेश प्रवक्ता, फैयाज आलम कमाल, शाहिद जमाल,प्रदेश महासचिव,  राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव( अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) एवं पटना जिला अध्यक्ष कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ नवाब आलम ,अधिवक्ता , मो शोएब कुरैशी, पत्रकार,सचिव दैनिक यात्री संघ, मो फिरोज आलम,जिला प्रधान महासचिव, मुश्ताक आलम, राजद नेता मो जावेद,राजद नेता एवं अध्यक्ष पटना जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सलाहुद्दीन मंसूरी, वरिष्ठ राजद नेता कौसर खान, राजद नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो इकबाल अहमद, डॉ जियाउल हक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

0 Response to " बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं कलाप्रेमी शिवचंद्र राम के आवास पर चूड़ा दही मिलन समारोह आयोजित, हर साल जुटान होता है मुस्लिम भाइयों का"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article