वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने मदरसा के बच्चों को दिए जैकेट व मोजा
रिपोर्ट विश्वमोहन चौधरी"सन्त" की
हाजीपुर/महुआ(वैशाली)वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से जिले के महुआ प्रखंड क्षेत्र के कनहौली स्थित मदरसा अब्दुल हमीद के बच्चों को जैकेट व मोजा दिया गया।इस संबंध में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने बताया कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।कड़ाके की ठंड में बच्चे भी इससे जूझ रहे हैं।इसी को लेकर मदरसा अब्दुल हमीद के 60 बच्चों को वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन की ओर से जैकेट व मोजा दिए गए हैं ताकि यह भी ठंड से बच सकें और खूब मन लगाकर पढ़ाई करें।जबकि मदरसा के प्रिंसिपल व इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के वैशाली जिलाध्यक्ष मौलाना सुल्तान रजा काफी मेहनत के साथ मदरसा के बच्चों को शिक्षा देने में लगे हैं।यह मदरसा गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा है जो काफी सराहनीय प्रयास है।इस अवसर पर इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे,जिला सचिव मोहम्मद आसिफ अता,मोहम्मद इदरीस,मोहम्मद जहीर,अली इमाम,मोहम्मद कादरी,मोहम्मद सद्दाम,मोहम्मद अमीरूल आदि समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Response to "वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन ने मदरसा के बच्चों को दिए जैकेट व मोजा "
एक टिप्पणी भेजें