श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का 357 बाँ प्रकाश पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था हेतु पटना साहिव रेलवे स्टेशन स्थित हॉल में समन्वय बैठक

श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का 357 बाँ प्रकाश पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था हेतु पटना साहिव रेलवे स्टेशन स्थित हॉल में समन्वय बैठक



दिनांक:-08.01.2024


दिनांक-08.01.24 को रेल पुलिस अधीक्षक, पटना की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 15.01.24 से 17.01.24 तक श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का 357 बाँ प्रकाश पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था हेतु पटना साहिव रेलवे स्टेशन स्थित हॉल में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन रेलवे प्रशासन एवं रेलवे सुरक्षा बल के पदाधिकारी एवं श्री हरिमन्दिर जी साहिब के चेयरमैन / सदस्य के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य ने भाग लिये। उक्त बैठक में श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का 357 याँ प्रकाश पर्व के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था/भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही इससे निपटने के लिए उठाये जाने वाले सभी आवश्यक उपायों यथा अतिरिक्त सहायता केन्द्र/अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष/चिकित्सिा व्यवस्था/ रेल क्षेत्र एवं ट्रेनों में अपराध की रोकथाम/अतिक्रमण मुक्त रेलवे परिसर/यात्रियों को अपराधों के विरूद्ध जागरूक करने ट्रेनों की गति धीमी कर चलाने/अचानक प्लेटफार्म की संख्या में बदलाव नहीं करने/पर्याप्त लाईट/पानी/शौचालय आदि की व्यवस्था करने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार-विर्मश कर बैठक में भाग लिये सभी पदाधिकारियों के द्वारा सहमति के साथ आवश्यक निर्णय लिया गया। एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।


0 Response to "श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज का 357 बाँ प्रकाश पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था हेतु पटना साहिव रेलवे स्टेशन स्थित हॉल में समन्वय बैठक"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article