डी०एल०एड० सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के द्वितीय वर्ष एवं सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित करते हुए जुलाई, 2024 तक इन दोनो परीक्षाओं का परीक्षाफल जारी करने का BSEB ने रखा लक्ष्य।

डी०एल०एड० सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के द्वितीय वर्ष एवं सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित करते हुए जुलाई, 2024 तक इन दोनो परीक्षाओं का परीक्षाफल जारी करने का BSEB ने रखा लक्ष्य।


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 04.12.2023 को वर्ष 2024 में आयोजित की जानेवाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेण्डर जारी किया गया था। इसके तहत डी०एल०एड० सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष एवं सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित करने के संबंध में विभिन्न तिथियाँ जारी की गयी थीं तथा इन दोनो परीक्षाओं का परीक्षाफल प्रकाशन सितम्बर, 2024


तक किया जाना निर्धारित किया गया है।


2. राज्य में अगस्त, 2024 में तृतीय चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित किये जाने के मद्देनजर समिति द्वारा उक्त तिथियों में आंशिक परिवर्तन करते हुए जुलाई, 2024 माह तक डी०एल०एड० के दोनों सत्रों के परीक्षाफल का प्रकाशन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि सभी पात्र विद्यार्थी अगस्त माह में आयोजित इस परीक्षा में सम्मलित हो सकें।


3. समिति द्वारा डी०एल०एड० परीक्षा के लिए निर्धारित संशोधित तिथियाँ निम्नवत् हैं :-


माह


क्र.


सं


विविध परीक्षा का कैलेण्डर, 2024


D.El.Ed (Face to Face)


डी०एल०एड० कोर्स हेतु सत्र 2023-25 में नामांकित प्रशिक्षुओं का ऑनलाईन पंजीयन आवेदन स्वीकार करना


D.El.Ed (Face to Face)


मूल पंजीयन समिति के वेबसाईट पर जारी करना एवं महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा उसे डाउनलोड कर संबंधित छात्र/छात्राओं को उपलब्ध कराने की तिथि


D.El.Ed (Face to Face) सैद्धांतिक परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र अपलोड करने, शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य द्वारा उसे डाउनलोड करने एवं परीक्षार्थियों को वितरित करने की तिथि, परीक्षा कार्यक्रम का प्रसारण एवं तद्नुसार विज्ञप्ति प्रकाशित करने की तिथि


0 Response to " डी०एल०एड० सत्र 2022-24 के विद्यार्थियों के द्वितीय वर्ष एवं सत्र 2023-25 के विद्यार्थियों के प्रथम वर्ष की परीक्षा आयोजित करते हुए जुलाई, 2024 तक इन दोनो परीक्षाओं का परीक्षाफल जारी करने का BSEB ने रखा लक्ष्य।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article