जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह को आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन कार्यों के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह को आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन कार्यों के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


 पटना, गुरूवार, दिनांक 25.01.2024

--------------------

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह को आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन कार्यों के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार-सह-प्रधान सचिव, निर्वाचन विभाग, बिहार श्री एच.आर. श्रीनिवास द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में अधिवेशन भवन में आयोजित राज्य-स्तरीय समारोह में जिलाधिकारी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान सतत अद्यतीकरण एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 के दौरान स्वीप गतिविधियों तथा निर्वाचन जागरूकता में उनके नेतृत्व के लिए प्रदान की गई। 


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री एच.आर. श्रीनिवास ने कहा कि अधिकतम निर्वाचक सहभागिता सुनिश्चित करने में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं उनकी टीम का प्रयास प्रशंसनीय तथा अत्यंत सराहनीय है। जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने कहा कि यह सम्मान जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों, मतदान केन्द्र-स्तरीय पदाधिकारियों, स्वीप गतिविधि में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं एवं मतदाताओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों एवं लोगों के कठिन परिश्रम, लगन तथा समर्पण के बदौलत ही पटना जिला को यह सर्वोच्च सम्मान मिला है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त महोदय को समय-समय पर अहम दिशा-निदेश प्रदान करने के लिए सादर आभार।

0 Response to " जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह को आज 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सर्वश्रेष्ठ निर्वाचन कार्यों के लिए राज्य-स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article