औरंगाबाद में हुई पहली रिलायंस डिजिटल स्टोर की शुरुआत

औरंगाबाद में हुई पहली रिलायंस डिजिटल स्टोर की शुरुआत


औरंगाबाद : देश के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स प्लेटफार्म रिलायंस डिजिटल ने शनिवार  को औरंगाबाद के जगदेव नगर स्थित जगदेव सिंह कॉम्प्लेक्स में अपने स्टोर का शुभारंभ किया। इस स्टोर का उद्घाटन उपस्थित अतिथि सतीश कुमार सिंह रेड क्रॉस चेयर मैन, रामस्वारिथ सिंह अजीत कुमार सिंह, रिलायंस डिजिटल के बिहार क्लस्टर हेड आदिल परवेज़ एवं स्टोर मनेजर रोमी मुखर्जी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने रिलायंस डिजिटल के सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी के लिए उचित स्थान साबित होगा। वही रिलायंस डिजिटल के बिहार क्लस्टर हेड आदिल परवेज़ ने बताया कि यह औरंगाबाद का पहला स्टोर है। यहाँ टीवी, लैपटॉप, फ्रीज, मोबाइल, स्पीकर्स, स्मार्ट वॉच, हैडफ़ोन, ईयरबड्स से लेकर सभी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहक मल्टी बैंक कार्ड का उपयोग कर दस प्रतिशत तक का कैशबैक पा सकते हैं। इस फेस्टिवल के दौरान ग्राहकों को सामान की खरीदारी पर विशेष छूट दी जाएगी। स्टोर मनेजर रोमी मुखर्जी ने बताया कि कंपनी रिलायंस डिजिटल से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को जीरो प्रतिशत इंट्रेस्ट फाइनेंस के बेहतर ऑप्शंस और ढेर सारे ऑफर्स दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक खरीदारी का लाभ उठा सकें। इसके साथ ही कंपनी पूरे भारत में फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा दे रही है। मौके पर रिलायंस डिजिटल से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

0 Response to " औरंगाबाद में हुई पहली रिलायंस डिजिटल स्टोर की शुरुआत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article