
सोशल जस्टिस आर्मी और रिसर्च स्कॉलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज पटना कॉलेज खेल मैदान में 'शिक्षा बचाओ-संविधान बचाओ' संवाद आयोजित हुआ.
सोशल जस्टिस आर्मी और रिसर्च स्कॉलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज पटना कॉलेज खेल मैदान में 'शिक्षा बचाओ-संविधान बचाओ' संवाद आयोजित हुआ.इस मौके पर पूरे बिहार में शिक्षा बचाओ-संविधान बचाओ मुहिम को चलाने का एलान किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर(डीयू) डॉ.लक्ष्मण यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी हुकूमत सांसदों को संसद से बाहर कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.अन्याय-उत्पीड़न के पक्ष में खड़ा होकर खिलाड़ियों को खेल मैदान से बाहर जाने के लिए बाध्य कर रही है.विरोधी विचार रखने वाले शिक्षकों को विश्वविद्यालय से बाहर कर रही है और निजीकरण व नई शिक्षा नीति-2020 के जरिए वंचितों को विश्वविद्यालय से बाहर करने की साजिशें आगे बढ़ा रही है तो छात्र-नौजवानों-शिक्षकों का जरूरी कर्तव्य है कि इस हुकूमत को सत्ता से बेदखल करे!
उन्होंने कहा कि मोदी राज में विश्वविद्यालयों के भीतर हर स्तर पर जातिगत, लैंगिक और अन्य कई क़िस्म के शोषण व भेदभाव बढ़ा है,देश भर के विश्वविद्यालयों में वंचित-शोषित जमात के विद्यार्थियों, शोधार्थियों और प्रोफ़ेसरों के साथ अन्याय ऊंचाई की ओर है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में एक विचारधारा विशेष के प्रभाव में पाठ्यक्रम बदले जा रहे हैं.पीएचडी एडमिशन तक में घोर धांधली की जा रही है,विद्यार्थियों की सीटों व फ़ेलोशिप में कटौती हो रही, फ़ीस बेतहाशा बढ़ाई जा रही है, उच्च शिक्षा का तेज गति निजीकरण किया जा रहा है.वंचितों-शोषितों को विश्वविद्यालयों से बाहर करने की साजिशें आगे बढ़ रही है.
डॉ.लक्ष्मण यादव ने बिहार में चलने वाले शिक्षा बचाओ-संविधान बचाओ मुहिम का हिस्सेदार बनने की घोषणा की.
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद ने कहा कि शिक्षा और संविधान बचाने की जरूरत सबसे पहले वंचितों-शोषितों की है.वंचित-शोषित समाज के छात्र-नौजवानों को शिक्षा व संविधान बचाने की लड़ाई को पूरी ताकत से आगे बढ़ाना होगा.गौतम आनंद ने कहा कि पटना कॉलेज परिसर से शुरु शिक्षा बचाओ-संविधान बचाओ मुहिम को बिहार तमाम विश्वविद्यालयों तक ले जाया जाएगा.आज पटना कॉलेज से इस मुहिम का आगाज हुआ है.
मंच पर मौजूद थे-सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के सुबोध यादव,एसिस्टेंट प्रोफेसर अवधेश लालू,डॉ.विद्यानंद विधाता,डॉ. रामनरेश श्रवण,नीरज यादव.
कार्यक्रम का संचालन किया-शाश्वत शेखर ने.
श्वेता,प्रिया,एकता,पत्रकार वेद प्रकाश,शशि ने भी संबोधित किया.
मौके पर पीयूष,आर्यन,रीता,मनोरंजन,रितेश, निखिल, पुरुषोत्तम, नीतीश, गगन, रौशन,कुंदन,अमन यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी.
0 Response to " सोशल जस्टिस आर्मी और रिसर्च स्कॉलर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज पटना कॉलेज खेल मैदान में 'शिक्षा बचाओ-संविधान बचाओ' संवाद आयोजित हुआ."
एक टिप्पणी भेजें