,मनाया गया शहीद टेशलाल वर्मा का शहादत दिवस।

,मनाया गया शहीद टेशलाल वर्मा का शहादत दिवस।


 पटना सिटी,9दिसम्बर,पटना नगर  निगम के कद्दावर नेता शहीद टेशलाल वर्मा का 33वाँ शहादत दिवस पटना नगर निगम के अजिमाबाद अंचल कार्यालय प्रांगण में मनाया गया।सर्वप्रथम उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।तत्पश्चात श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता देवानन्द राम ने और संचालन पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वयन समिति के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार ने किया।वार्ड नम्बर 60के पूर्व पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि बलिराम चौधरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की  आज नगर निकाय कर्मियो का शोषण किया जाता है,मै हमेशा नगर निगम कर्मियों के हक के लिये आवाज उठाते रहे हैं।हमेशा नगर निगम कर्मियों के हक के लिए संघर्षरत रहूँगा।सीपीआई के पटना जिला के नेता कॉम देवरत्न प्रसाद और भाकपा माले नेता शम्भु नाथ मेहता ने कहा की टेश लाल वर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी मजदूर के अधिकार पर हो रहे हमले के विरोध में जंगजू संघर्ष।समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामजतन प्रसाद ने कहा की आज हम संकल्प लेते हैं की टेश लाल वर्मा के छोडे गये अधुरे सपने को पूरा करने के लिए जो भी कुर्बानी देना होगा।हम पीछे नहीँ हटेन्गे।समन्वय समिति के सह संयोजक मंगल पासवान ने कहा की शहीद टेशलाल वर्मा के शहादत को हम बेकार नहीँ होने देंगे और कर्मियों के हक के लिए संघर्षरत रहेंगे।संयोजक नन्दकिशोर दास ने कहा  की वो दलित पीड़ित समुदाय के मसीहा थे।कोषाध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा की आज हम मज़दूर साथियों को चाहे वो बेल्चा चलाने वाले हो या कलम चलाने वाले एकताबद्ध रहें यही वर्मा जी के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी।सभा को जयपाल यादव,कृष्णा पण्डित,शहीद टेश लाल वर्मा के सुपुत्र राजीव रन्जन,कोशो कुमार,सन्नी राम,सूरज पासवान,गौरव कुमार,सूरज राम,मोहन पासवान,एवम् निखित खातून ने सम्बोधित किया। सभा के अन्त में एक मिनट मौन रखा गया।टेश लाल वर्मा अमर रहें,टेश लाल वर्मा को लाल सलाम के नारा के साथ श्रद्धांजलि सभा की समाप्ती हुई।                   जितेन्द्र कुमार,प्रवक्ता पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति।

0 Response to ",मनाया गया शहीद टेशलाल वर्मा का शहादत दिवस।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article