
बिहार के राजधानी पटना में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन फ़रवरी के अंतिम सप्ताह से होगा
पटना 05 दिसंबर :
बिहार के राजधानी पटना में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन फ़रवरी के अंतिम सप्ताह से होगा इसके अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष मनीष कुमार,जबकि आयोजन सचिव चंद्रप्रकाश होंगे।ये जानकारी आयोजन अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने दी और बताया की ये अब तक जितने भी आयोजन महिला क्रिकेट में हुए है उससे थोड़ी अलग और बेहतरीन होंगे बिहार के अलावे दूसरे राज्य के तीन खिलाड़ी भी खेलते नज़र आएगी।पूरे बिहार से चयनित 8 टीम बनेगी जिसमें सभी टीम एक दूसरे के साथ लीग मुक़ाबले में 7-7 मैच खेलेगी सभी मैच दिवा रात्रि में होंगे राजधानी पटना के दो मैदान जहां टर्फ विकेट होगी उसी मैदान पे सभी मुक़ाबले खेले जाएँगे फ़रवरी के पहले सप्ताह में आठ टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।सभी टीम में बीस बीस खिलाड़ी का चयन होगा विजेता को दो लाख और अपविजेता एक लाख जबकि सेमीफ़ाइनलिस्ट को पचास पचास हज़ार रुपए दिए जाएँगे।ये बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त होगी सभी मैच रंगीन ड्रेस में सफ़ेद बॉल से खेले जाएँगे।
इसके सफल आयोजन के लिए कई और कमिटी की घोषणा जल्द की जाएगी
विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9142921060 पे संपर्क करे।
0 Response to " बिहार के राजधानी पटना में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन फ़रवरी के अंतिम सप्ताह से होगा"
एक टिप्पणी भेजें