एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन  लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वार्षिकोत्सव

एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वार्षिकोत्सव


लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल, कंकड़बाग में शनिवार को 35वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. जिसमें नर्सरी से यूकेजी के नन्हे—मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से सब को मनमोहित कर दिया. 

देशभक्ति गीत के अलावा पंजाबी सांग, डांडिया व गरबा गीतों पर बच्चों ने प्रस्तुति देकर मनमनोहा. साथ ही बच्चों ने रैंप वॉक किया. वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे पैरेंट्स तालियों से बच्चों का उत्सावर्धन किया. इस मौके पर अतिथि के रूप में दूरदर्शन की वरीय पत्रकार रत्न पुष्कर एवं वरीय पत्रकार आशीष कुमार मिश्रा मौजूद रहे. अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के संस्थापक स्वर्गीय अशोक सिंह के तेलचित्र पर पुष्प अर्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया. अतिथियों का स्वागत स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छा भेंट कर किया. अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों संग उनके पैरेंटस से अपील की समय के साथ बच्चे परिपक्व हो रहे है. आज बच्चों के सफलता में उनके अभिभावक की जिम्मदारी ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन मोबाइल व प्रतिस्पर्धा के चक्कर में पैरेंटस बच्चों को समय नहीं दे पाते. जो कहीं न कहीं से बच्चो के विकास में बाधा बन रही है. 

वहीं इस मौके पर वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ रहे स्कूली स्टूडेंट व स्पोटर्स में पहले से तीसरे स्थान हसिाल करने वाले बच्चों को स्कूली की प्राचार्या शालिनी सिंह ने बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर और उनके पैरेंटस को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह ने कहा कि यह बच्चें ही कल के भविष्य है. इनका सही विकास ही हमारे लक्ष्य है. आज यह समारोह इसका गवाह रहा कि आज कई ऐसे पैरेंटस भी रहे जो हमारे विद्यालय से पढ़कर अलग—अलग क्षेत्र में स्कूल का नाम गौरांवित कर रहे हैं. आज उनके बच्चे भी हमारे स्कूल में पढ़ रहे हैं.

वहीं स्कूली की प्राचार्या शालिनी सिंह ने कहा कि नन्हे बच्चे उनके हुनर को निखारने में स्कूल के अलावा पैरेंट्स का यह रोल होता है. स्कूल में कई एक्टिविटी हुए. सबमें बच्चों ने प्रतिभाग किया. इन एक्टिविटीज के लिए बच्चों को तैयार करना कही न कही पैरेंटस की भूमिका रही इसलिए उनका सम्मान भी किया जाना जरूरी है. कार्यक्रम के अंत में गर्ल्स विंग की एडमिन हेड सुषमा मैम ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया. मंच का संचालन आरजे श्वेता सुरभि ने किया.

0 Response to " एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से बच्चों ने मोहा मन लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वार्षिकोत्सव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article