दिव्य कला मेले के छठे दिन विद्यापति एक परिचय नाटक का हुआ मंचन
जयश्री सिन्हा की गायन से गूंजा पांडाल
पटना: दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नियमित रूप से देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाले अद्वितीय कार्यक्रम दिव्य कला मेला का आयोजन के छठे दिन मिथिला संस्कृति एवं कला मंच पटना के द्वारा विद्यापति एक परिचय नाटक का मंचन किया गया। नाटक का आलेख और परिकल्पना किया आदर्श वैभव ने और निर्देशक थे नितेश कुमार। नाटक में रंजन ठाकुर, सलोनी मल्लिक, आदर्श वैभव , अजीत गुज्जर एवं नितेश कुमार के अभिनय को लोगों ने खूब सराहा। नाटक विद्यापति के युवावस्था से लेकर अंतिम क्षण तक के जीवन को कथा कहन शैली में प्रस्तुत किया गया। विद्यापति के गुरुकुल जीवन, राजा शिव सिंह से घनिष्ठता, राजपंडित पद पर नियुक्ति, राज्य विस्तार में विद्यापति की भूमिका आदि चीजों को बेहद प्रभावशाली तरीके से नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन पटना दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख राज कुमार नाहर ने किया। वही इस कार्यक्रम में पटना की मशहूर सिंगर जयश्री के द्वारा कई गीतों की प्रस्तुति हुई तो वही सुदर्पण रक्षित के सुरीली आवाज पे लोग झूमते रहे। इस दिव्य कला मेला में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य प्रबंधक तेजेंद्र पाल सिंह, एम के साहू, प्रवीण कुमार शर्मा, अरविंद थबाने, रविंद्र सिंह, राज सिंह, रविशंकर जी के साथ साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 Response to " दिव्य कला मेले के छठे दिन विद्यापति एक परिचय नाटक का हुआ मंचन"
एक टिप्पणी भेजें