राज्य में पुनः बारिश की संभावना : किसान बंधुओं के लिए सलाह
तारीख: 26-12-2023
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र, पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 दिसम्बर, 2023 से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभावस्वरूप निचले वायुमंडल में पूर्वी हवाओं के संपर्क के प्रभाव से बिहार राज्य में भी 02 जनवरी से 04 जनवरी, 2024 के दौरान वर्तमान मौसम में बदलाव के चलते राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की आशंका है।
किसान बंधु क्या करें:
• पक चुकी फसल विशेषकर धान जो कि सूखने/मढ़ाई के लिए खुली जगहों पर रखी हुई है, उसे सुरक्षित स्थान/ भंडारण कक्ष में रख दें अथवा ढक दें।
• खेतों में लगी सब्जी श्रेणी की फसलों को परिपक्वता के आधार पर तोड़ लें/ काट लें और उनकी सतत निगरानी करते रहें।
• हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा खड़ी फसल के लिए पर्याप्त है अतएव खेतों में व्यर्थ सिंचाई न करें और आवश्यकतानुसार केवल हल्की सिंचाई करें।
• रबी की फसलों जैसे गेहूँ एवं सरसों की बुवाई का काम समय रहते पूरा कर लें।
• मौसम पूर्वानुमान, चेतावनी और कृषि परामर्श संबंधित अधिक जानकारी हेतु किसान मेघदूत एवं दामिनी मोबाइल एप का उपयोग करें।
किसान बंधु क्या न करें:
• वर्षा, मेघ गर्जन ,वज्रपात एवं ओलावृष्टि के दौरान पशुधन को खुले स्थान पर न छोड़े।
• कृषक बंधु स्वयं भी बिजली चमकने के दौरान खेतों में न जाए एवं पेड़ों के पास आश्रय न लें।
यह कृषि मौसम परामर्श भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ मनीषा टम्टा एवं डॉ वेद प्रकाश द्वारा दिया गया है।
0 Response to " राज्य में पुनः बारिश की संभावना : किसान बंधुओं के लिए सलाह"
एक टिप्पणी भेजें