प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर अधिवक्ता रत्न सम्मान समारोह संपन्न
पटना
स्थानीय राजेंद्र नगर रेलवे टर्मिनल के सामने होटल राजीव के बैंकट हॉल में राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती सह अधिवक्ता रत्न सम्मान समारोह का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया, जिसका उद्घाटन पटना के लोक अभियोजक विजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ डाoराजेंद्र प्रसाद जी की चित्र पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर कई अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।
लोक अभियोजक विजय कुमार सिंहा ने कहा की अधिवक्ताओं की अनेक समस्याएं हैं जिसको सरकार तक पहुंचाने की आवश्यकता है और मैं चाहता हूं की राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच अपने अथक प्रयास से अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचने में अपनी अहम भूमिका अदा करेगी। ऐसी आशा की जाती है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ अधिवक्ता, पत्रकार भी थे और जनमानस की समस्या को सुनकर उसका समाधान भी करते थे। उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश न्यायिक क्षेत्र में बिछड़ते जा रहा है लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है उसका समाधान नहीं हो पाता है। मंच के सदस्य इसके लिए मदद करेगी।
मंच के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा की अधिवक्ता समाज का सेवक होता है और वह लोगों के मदद में कारगर हो सकता है।लेकिन आज अधिवक्ताओं में एकता का कमी झलकता है। मंच के महासचिव रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस मंच की स्थापना समस्याओं के समाधान हेतु हुआ है।
मंच के महासचिव रंजीत कुमार सिंह ने कहा की इस मंच की स्थापना करने का एकमात्र उद्देश्य है कि पूरे प्रदेश और भारत के अधिवक्ताओं को अनुशासन तरीके से एक मंच पर एकत्रित कर सभी को एकता के सूत्र में बांधकर रखना है और अधिवक्ताओं के साहित्यिक सांस्कृतिक सामाजिक पहलुओं से जोड़ते हुए विकास करना ही मंच का उद्देश्य है।
समारोह की अध्यक्षता कला संस्कृति पुरुष अधिवक्ता सह वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी "संत"ने किया। साथ ही मंच संचालन बखूबी अधिवक्ता विनोद सिंह ने किया।
कार्यक्रम के शुरुआत में वंदना और कविता पाठ कर अपने उदगार
व्यक्त करने में प्रसिद्ध कवित्री सुनीता रंजन ने भी भाग लिया इसके साथ-साथ कई वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार, महासचिव रंजीत कुमार सिंह, राज कुमार प्रसाद, शर्मा नंद राय, शिवानंद सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, किशलय कुमार, शिवानंद गिरि, सूरज देव सिंह आदि उपस्थित होकर समारोह में विचार देकर सफल बनाया।
समारोह के अंग में समारोह के अंत में धन्यबाद ज्ञापन अधिवक्ता राजीव रंजन राय ने किया
0 Response to " प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर अधिवक्ता रत्न सम्मान समारोह संपन्न"
एक टिप्पणी भेजें