*उर्स हफ़िज़ी नेउरा शरीफ़ 4 दिसंबर को तैयारी मुकम्मल*

*उर्स हफ़िज़ी नेउरा शरीफ़ 4 दिसंबर को तैयारी मुकम्मल*


 साहिबे सज्जादा हज़रत मौलाना अलहाज प्रोफेसर अब्दुस समी समी-उल-कादरी तेगी हफिजी की अध्यक्षता में आयोजित 39 वां उर्स हफ़िज़ी समारोह में भाग लेने की अपील की है।

 उर्स हफ़िज़ी में बड़ी संख्या में भारत के प्रतिष्ठित विद्वान एवं कवि भाग लेते हैं, जिसमें देश के कोने-कोने से विद्वानों और कवियों के अलावा दर्जनों क्षेत्रीय कवियों के भी भाग लेने की उम्मीद है। पिरेतरीकत रहबरए राहेशरियत अलहाज शाह मुहम्मद अब्दुल हफ़िज़ कादरी तेगी रहमतुल्लाह कि बारगाह में कवि मनकबत पेशकश कर के पवित्र उर्स के शुभ अवसर पर भाग लेते हैं और सरकार नेउरा शरीफ के फैजान से मालामाल होते हैं।

 हर साल कि तरह इस साल भी उर्स मुक़द्दस धुम धाम से मनाया जारहा जिसकी तैयारी मुकम्मल हो चुकी है, उक्त बातों की जानकारी एक प्रेस रिलीज कर मुश्तर्का तौर पर नेउरा शरीफ के गद्दी नशीन प्रोफेसर मोहम्मद अब्दुस समी समी-उल-कादरी एवं राजद नेता यूवा शायर मकबूल अहमद शहबाजपुरी वैशालवी ने दी और लोगों से उर्स के मौके पर अकीदत के साथ पहुंचेने की अपिल की है।

0 Response to " *उर्स हफ़िज़ी नेउरा शरीफ़ 4 दिसंबर को तैयारी मुकम्मल*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article