डीएम द्वारा पंचायत उप निर्वाचन, 2023 की तैयारियों की समीक्षा की गई

डीएम द्वारा पंचायत उप निर्वाचन, 2023 की तैयारियों की समीक्षा की गई


निर्वाचन में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन होगा, प्रथम चरण का प्रशिक्षण गुरूवार से

--------------------------------------


स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्धः डीएम

-------------------------------------


पटना, बुधवार, दिनांक 20 दिसम्बर, 2023ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सहभागितापूर्ण वातावरण में पंचायत उप चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। वे आज उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं। निर्वाचन में संलग्न सभी कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दें। मतदान प्रबंधन, ईवीएम की हैन्ड्स-ऑन ट्रेनिंग, मतगणना, आदर्श आचार संहिता सहित सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दें। विधि-व्यवस्था संधारण के प्रति मुस्तैद रहें। मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएँ उपलब्ध रहनी चाहिए। उत्कृष्ट कॉम्युनिकेशन प्लान का क्रियान्वयन करें। उप चुनाव हेतु गठित किए गए सभी 9 कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं। 


डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार पंचायत उप निर्वाचन हेतु निर्गत अधिसूचना तिथि 04 दिसंबर, 2023 से रिक्ति वाले संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण तंत्र सजग एवं तत्पर है। आदर्श आचार संहिता मतगणना के पश्चात विधिवत् रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेगा।


डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार सभी तैयारी समयबद्ध ढ़ंग से की जा रही है। आज अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि थी। मतदान की तिथि दिनांक 28 दिसंबर, 2023 (07.00 बजे पूर्वाहन से 05.00 बजे अपराह्न तक) है। मतगणना दिनांक 30 दिसंबर, 2023 को प्रातः 08.00 बजे से होना निर्धारित है।


ज़िलाधिकारी ने कहा कि पंचायत उप चुनाव के सफल संचालन हेतु पीठासीन पदाधिकारियों एवं अन्य मतदान पदाधिकारियों, गश्तीदल-सह-ईवीएम संग्रह दंडाधिकारियों, मतगणना पदाधिकारियों, निर्वाची पदाधिकारियों, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों एवं अन्य सभी संलग्न पदाधिकारी तथा कर्मी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारियों, द्वितीय मतदान पदाधिकारियों तथा तृतीय मतदान पदाधिकारियों (ए,बी), जिनकी अनुमानित संख्या 1200 है, को तीन चरण का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 दिसम्बर को प्रथम चरण एवं 22 दिसम्बर को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, गाँधी मैदान, पटना में दो पालियों में होगा। प्रथम पाली 10.00 बजे पूर्वाह्न से 01.00 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02.00 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक होगा। तृतीय चरण का प्रशिक्षण पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारियों, द्वितीय मतदान पदाधिकारियों तथा तृतीय मतदान पदाधिकारियों (ए,बी) को योगदान की तिथि को योगदान स्थल पर ही सम्पन्न होगा। 


गश्तीदल-सह-ईवीएम संग्रह दंडाधिकारियों, निर्वाची पदाधिकारियों, सहायक निर्वाची पदाधिकारियों तथा सहायक मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिनांक 23 दिसम्बर को हिन्दी भवन, छज्जूबाग, पटना में होगा। इनकी अनुमानित संख्या 150 है। यह प्रशिक्षण एक पाली में 11.00 बजे पूर्वाह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक होगा।


मतगणना पदाधिकारियों-मतगणना सहायकों एवं मतगणना पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण दो चरणों में सम्पन्न होगा। प्रशिक्षुओं की अनुमानित संख्या 450 है। हिन्दी भवन, छज्जूबाग, पटना में 26 दिसम्बर को प्रथम चरण एवं 27 दिसम्बर को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण दो पालियों में होना है।


डीएम डॉ. सिंह ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्रशिक्षण हेतु सभी व्यवस्था करने एवं प्रशिक्षण कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी को विधिवत प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने का निदेश दिया है। 


डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पंचायत उप चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी तथा सभी निर्वाची पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करें।  


0 Response to " डीएम द्वारा पंचायत उप निर्वाचन, 2023 की तैयारियों की समीक्षा की गई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article