06 दिसम्बर को दलित सेना और राष्ट्रीय लोजपा द्वारा बाबा साहब की महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जायेगा।
दिनांक 05 दिसम्बर 2023
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस के निर्देशानुसार दलित सेना और राष्ट्रीय लोजपा के सभी जिला अध्यक्षों के अलावे प्रकोष्ठ के साथी को निर्देशित किया जाता है कि सभी नेतागण डाॅ0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस अपने जिला में धूमधाम से मनाने का काम करेंगे। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि 06 दिसम्बर को भारत रत्न सामाजिक समानता के लिए संघर्ष करने वाला डाॅ भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस प्रदेश कार्यालय पटना में पार्टी एवं दलित सेना के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा मनाने का निर्णय लिया गया है। आगे प्रवक्ता ने बताया कि रालोजपा और दलित सेना के सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि कार्यक्रम कर पार्टी के प्रदेश कार्यालय अथवा राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराने का काम करें।
0 Response to " 06 दिसम्बर को दलित सेना और राष्ट्रीय लोजपा द्वारा बाबा साहब की महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जायेगा। "
एक टिप्पणी भेजें