
भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने समाज के वंचित बच्चों के लिए उदाकिशनगंज में शुरू किया श्री विश्वकर्मा गुरुकुल विश्वकर्मा समाज को चाहिए राजनितिक भागीदारी : मुकुल आनंद
मधेपुरा : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ द्वारा संचालित श्री विश्वकर्मा गुरुकुल का शुभारंभ बुधवार को उदाकिशनगंज के गुदरी चौक के निकट किया गया। इस गुरुकुल का शुभारंभ भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद, राष्ट्रीय प्रवक्ता दिवाकर शर्मा, मधेपुरा जिलाध्यक्ष दयानन्द शर्मा, श्री विश्वकर्मा गुरुकुल कि प्रचार्या सिंधु कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने कहा कि मधेपुरा के उदाकिशनगंज में बिहार के दूसरे श्री विश्वकर्मा गुरुकुल शाखा कि शुरुआत की गई है। इस गुरुकुल का उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षित कर उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। मुकुल आनंद ने कहा कि आजादी के 76 वर्षो से अब तक विश्वकर्मा समाज के 90 प्रतिशत बहुल भाग शैक्षणिक क्षेत्रों में वंचित हैं। महासंघ समाज के बीच बुनियादी शिक्षा जैसे सवालों का समाधान करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है की विश्वकर्मा समाज का सामाजिक ढांचे का निर्माण में अहम भूमिका शुरू से रहा है। आज शासन - प्रशासन की उपेक्षा के कारण विश्वकर्मा समाज मरणासन्न स्थिति में है। विश्वकर्मा वंशजों की साजिश के तहत शोषण किया जा रहा है क्योंकि शासन में बैठे लोग हमारे समाज को कमजोर समझते हैं। इसी मानसिकता को दूर करने के लिए हमलोग भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के बैनर तले संगठित ढांचा तैयार कर बृहत आंदोलन करेंगे। अपने सम्बोधन में विश्वकर्मा गुरुकुल की प्राचार्या सिंधु कुमारी ने कहा कि इस गुरुकुल में विश्कर्मा समाज के शिक्षा से वंचित बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। नर्सरी से कक्षा 8 तक के इस विद्यालय में बच्चों के लिए सभी आवसीय सुविधाएं उपलब्ध है।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मधेपुरा जिलाध्यक्ष दयानन्द शर्मा ने कहा कि आज जिला सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने एकजुट होकर विश्वकर्मा समाज को मजबूत करने का काम किया है। हमारा अलग सम्मलेन मधेपुरा में 24 दिसंबर को होगा जिसमें हजारों लोगों कि सहभागिता रहेगी। उन्होंने कहा कि अब हम विश्वकर्मा समाज उपेक्षा का शिकार नही होंगे। हम अपने नेता मुकुल आनंद के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी दिवाकर शर्मा ने कहा कि हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद समाज को सामाजिक न्याय के रास्ते पर ले जाने में जुटे हैं। इनके हाथ को मजबूत करने का काम करें ताकि आपकी आवाज विधान सभा और लोकसभा के मोटी दीवारों को भेद सके। उमेश शर्मा ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा किसी भी समाज की शक्ति उस समाज की संगठन पर निर्भर करती है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि युवाओं एवं महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़े एवम विस्तार करें । कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव गणेश मिस्त्री शर्मा, सम्राट अशोक शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव विद्या भूषण शर्मा, पटना जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा, सुपौल जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, वेदानंद शर्मा, युवा नेता बंटी शर्मा उर्फ जुगनू, कमल शर्मा, सिकेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, भोलू पंडित आदि ने
अपने - अपने विचार व्यक्त किए।
0 Response to " भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने समाज के वंचित बच्चों के लिए उदाकिशनगंज में शुरू किया श्री विश्वकर्मा गुरुकुल विश्वकर्मा समाज को चाहिए राजनितिक भागीदारी : मुकुल आनंद "
एक टिप्पणी भेजें