*छठ पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर*

*छठ पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर*


जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 नवम्बर ::


पटना के बिहटा प्रखंड में महिला बाल युवा केन्द्र कोरहर के तत्वाधान में एयरफोर्स स्टेशन बिहटा स्थित प्राचीन एवं प्रख्यात सूर्य मंदिर परिसर में छठ महापर्व के अवसर पर 33वीं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का उद्घाटन ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ ललित मोहन शर्मा, स्क्वाड्रन लीडर घनश्याम एवं प्रिती पाण्डे, बिहटा नगर परिषद उपाध्यक्ष के पति रिंकू सिंह, बिहटा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार एवं वार्ड पार्षद सुमन चौहान ने संयुक्त रूप से किया। 

उद्घाटन के उपरांत चिकित्सक डॉ ललित मोहन शर्मा ने शिविर कि व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए  कहा कि मैं अवगत हूं कि महिला बाल युवा केन्द्र कोरहर समाज के कल्याण में अग्रणीय भूमिका निभाती है और   समाज में हर तरह के भलाई के लिए तत्पर रहती है।


शिविर में आगत अतिथियों का स्वागत राधे श्याम जी ने किया। शिविर के वक्ताओं में सुरेश ठाकुर, राज्य आपदा मोचन बल के निरीक्षक बलराम पाण्डेय, त्रिभुवन ठाकुर, अरग लाल चौधरी, रविन्द्र गिरि, अरुण गिरि, दीपक जी, मिलन जी प्रमुख थे।

                 

0 Response to " *छठ पर्व के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर* "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article