डॉक्टर मनी रिसर्च सेंटर द्वारा धनवंतरी पूजन संपन्न।
पटना
स्थानीय कदम कुआं स्थित डॉक्टर मनी रिसर्च सेंटर में धूमधाम से धनवंतरी पूजन किया गया जिसमें कई लोगों ने धन्वंतरी भगवान की पूजा अर्चना की।
डॉक्टर मनी रिसर्च सेंटर के संस्थापक सह नेशनल गुरु डॉक्टर मणि भूषण कुमार खुद पूजा पर आसीन हुए। उनके भक्ति आयुर्वेद चिकित्सक ने सभी आगंतुकों का स्वागत और सहयोग किया। इसके अलावे जितने भी आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र के मां-बहन उपस्थित उनको पूजन के समाप्ति के बाद चंद्रअमृत और प्रसाद भी ग्रहण कराया गया। साथी लोगों के मनोरंजन के लिए एक घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मनोरंजन भी किया गया।
इस अवसर पर कला सांस्कृतिक पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी "संत",डॉक्टर मानिकचंद जायसवाल, डॉक्टर शिवांगी पांडे, डॉक्टर मंथन डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार, देव प्रकाश त्रिपाठी,सूर्यांशु सिंह ,डॉक्टर इंद्राणी कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
साथ ही 5:30 बजे से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर मणि भूषण ने लगभग 50 मरीजों का इलाज कर नि:शुल्क दवाई भी दिया। इस तरह डॉक्टर मनी रिसर्च सेंटर का धनवंतरी पूजन सह चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ।
0 Response to " डॉक्टर मनी रिसर्च सेंटर द्वारा धनवंतरी पूजन संपन्न।"
एक टिप्पणी भेजें